अमरावती

हेलमेट से महिला की जान बची

मोपेड को बोलेनो ने मारी जोरदार टक्कर

* मालवीय चौक में उडान पुल के पास दुर्घटना
अमरावती/ दि. 11– अपनी 14 साल की बच्ची को ट्यूशन के लिए ले जा रही एक महिला की मोपेड को बोलेनो कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोपेड चालक महिला सिर के बल पर गिर गई. लेकिन सौभाग्य से हेलमेट पहने रहने के कारण इस महिला की जान बच गई. बुधवार 9 अगस्त को शाम 5 बजे मालवीय चौक में उडान पुल के नीचे यह दुर्घटना हुई. एक्टिवा मोपेड चालक दीपा विवेक वैद्य (42, जोशी कॉलोनी) को हाथ-पैर पर खरोच आयी है. उनके साथ मोपेड पर सवार उनकी बेटी ओवी भी बाल- बाल बची.
* बेटी भी बाल- बाल बची
जानकारी के अनुसार जोशी कालोनी निवासी दीपा विवेक वैद्य अपनी 14 वर्षीय बेटी ओवी को बुधवारा में ट्यूशन क्लास छोडने जा रही थी. इसी दौरान मालवीय चौक में उनकी एक्टिवा (एमएच-27/सीके-7085 ) को बोलेनो कार (एमएच- 27/ डीई-3631) ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सौ. दीपा वैद्य ने किसी तरह से नियंत्रण करते हुए अपनी बेटी को मोपेड से गिरने से बचा लिया, लेकिन खुद सिर के बल गिर पडी. इस समय दीपा वैद्य हेलमेट पहनी हुई थी. जिसके कारण सडक पर गिरने के बाद उनका हेलमेट भी पिचक गया. यदि हेलमेट नहीं होता तो सिर फटकर अनहोनी हो सकती थी. इस बीच दुर्घटना की सूचना मिलते ही दीपा वैद्य के प्रति विवेक वैद्य ने तुरंत पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल व क्राइम ब्रांच पीआई राहुल आठवले को फोन किया. पूर्व पालकमंत्री पोटे के आदेश पर पुलिस ने तुरंत कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की. घायल दीपा वैद्य को पूरा सहयोग दिया. इस तरह हेलमेट के कारण मोपेड चालक इस महिला की बाल- बाल जान बच गई.

 

Related Articles

Back to top button