* जिले में पहिला प्रयोग, हेल्मेट उपयोग के लिए अनोखी युक्ति
अमरावती/ दि.13– हेल्मेट का उपयोग न करते हुए वाहन चलाना खतरनाक होता है, यह बार-बार सिध्द होने के बाद भी वाहन चालक अपनी जान खतरे में डालकर बगैर हेेल्मेट का उपयोग किये वाहन चलाते है. ऐसे में जनजागृति करने के लिए ग्रामीण यातायात पुलिस विभाग व्दारा एक अनोखी युक्ति भीडाई गई है. एक पुलिस कर्मचारी को विशेष मास्क पहनाकर बगैर सीर का व्यक्ति अपना ही सीर एक हाथ में और दूसरे हाथ में हेल्मेट पकडे है. बगैर सिर के वाहन चला रहा है. यह देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे है, परंतु हेल्मेट पहनकर अपना जीवन सुरक्षित करे, यह सबक सिखाते हुए अनोखी जनजागृति अभियान शुरु किया गया है, इसकी चर्चा जिलेभर में शुरु है.
फिलहाल ग्रामीण यातायात पुलिस विभाग व्दारा अचलपुर व परतवाडा जुडवा नगरी में यह अभियान शुरु है. इसके बाद अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, वरुड, मोर्शी, चांदूर बाजार, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे व अन्य जहसीलों में भी इसी तरह से जनजागृति की जाएगी. खास बात यह है कि, ग्रामीण पुलिस ओर से इसी तरह की जनजागृति के लिए इससे पहले यमदूत की संकल्पना चलाई गई थी, उसे अच्छा-खास प्रतिसाद मिला था. फिलहाल जिले के कुछ क्षेत्रों में सडक दुर्घटना की संख्या काफी बढ गई है. जिसमें मोटरसाइकिल से गिरकर या किसी वाहन की टक्कर में सिर में चोट लगकर मौत होने या गंभीर रुप से घायल होने की संख्या अधिक है. इसके कारण जनता की जान बचाने के लिए पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्रीकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण यातायात पुलिस दल की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस निरीक्षक गोपाल उंबरकर ने जिले में यह श्रृंखला शुरु की है. जिससे काफी प्रतिसाद मिल रहा है. लोगों को हेल्मेट का महत्व समझ आ रहा है.