अमरावती

पोहरा रोड पर कराई जा रही थी हेलों की टक्कर

हेलों की टक्कर पर दांव लगाते हुए खेला जा रहा था जुआ

* फ्रेजरपुरा पुलिस ने मारा छापा, आयोजकों सहित हेला मालिकों पर अपराध दर्ज
अमरावती /दि.4– समिपस्थ फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरा मार्ग पर ठाकुर रिसोर्ट के पीछे खाली पडे मैदान पर गत रोज अवैध तरीके से हेलों के टक्कर की स्पर्धा आयोजित करते हुए उस पर हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने मौके पर छापा मारकर मालवाहक वाहनों सहित 9 हेलों को जब्त किया. साथ ही हेलों के मालिकों सहित इस स्पर्धा के आयोजकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पोहरा मार्ग पर हेला प्रदर्शन के नाम पर रविवार की दोपहर हेलों की टक्कर स्पर्धा आयोजित की है और इस स्पर्धा में हेलों की टक्कर पर पैसों की हार-जीत के दांव लगाते हुए जुआ खेला जा रहा है. ऐसी जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिली थी. जिसकी जानकारी मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस ने तुरंत ही मौके पर छापा मारा, तो पता चला कि, लवकुश नयकवाड, महेशर शेरवाने, हिरालाल शेरवाने, राज नगीन व राजाभाई पत्रकार नामक लोगों ने हेलों की टक्कर की स्पर्धा आयोजित की थी. जहां पर जतीन गुरुसिंह ठाकुर (35, परिहारपुरा, वडाली), तमीज खा असलम खा (27, गटरमलपुरा, परतवाडा), अब्दूल फयास अब्दूल नसीर (42, नूर नगर, नागपुरी गेट), शेख अमीर शेख रसीद (35, रहाटगांव), नवल परसराम नंदवंशी (26, रवि नगर, परतवाडा), अब्दूल वसीम अब्दूल मोहसीन (32, ताज नगर), अंतोश मोतीराम राठोड (30, परसोडा), सागर प्रमोद मोहोड (32, पूर्णा नगर, चांदूर बाजार), नसीम बेग बब्बू बेग (36, धोतरखेडा, अचलपुर) नामक पशुपालक अपने-अपने हेलों को टक्कर लडाने को लेकर पहुंचे थे. इन सभी लोगों के खिलाफ प्राणिक्रूरता प्रतिबंधक अधिनियम व जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मालवाहक वाहनों व हेलों को जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई वीरेंद्र केदारे व रवींद्र सहारे सहित पुलिस कर्मी योगेश श्रीवास, शशिकांत गवई, हरिश बुंदेले, हरिश चौधरी, सतीश कराले, जय परिवाले, मुसाइद खान, सचिन मेश्राम, रुपेश खंडारे, सचिन वरठे, सुरेंद्र पवार, सुरेंद्र भोगे, नीलेश बिजवे, गिरीष सरोदे, सुनील गिरपुंजे व वाहन चालक अमोल राठोड के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button