अमरावती

दहिगांव रेचा में बारिश प्रभावितों को 30 हजार की मदद दें

युवा स्वाभिमान जिला सहसचिव पवन गुहे की सरकार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – अंजनगांव सुर्जी तहसील के दहिगांव रेचा गांव में 22 जुलाई की अलसुबह अतिवृष्टि से गरजधरी बांध का अतिरिक्त ओवरफ्लो हुआ पानी नाले से बहते समय दहीगांव रेचा की सुरक्षा दीवार फुट गई, जिससे गांव में पानी घुस जाने से गांव के नागरिकों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं पानी का प्रवाह अधिक होने से कई किसानों के खेतों की फसलें बर्बाद होकर कपास, तुअर, सोयाबीन, संतरा, केले के बाग आदि फसलों का काफी नुकसान हुआ है.
संपूर्ण गांव की समीक्षा लिये जाने पर मंगेश अढाऊ के घर में डिलेवरी होने के कारण संपूर्ण परिवार अस्पताल में था. जिससे उनकी जान बच गई, वहीं गांव के अनेक घरों का नुकसान हुआ है. बाढ़ का पानी घर में घुसने से अनाज व जीवनावश्यक वस्तुएं, शालेय उपयोगी पुस्तकेें, खेती उपयोगी साहित्य, रासायनिक खाद, खेत के पाईप आदि सहित गांव के परिवार का काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही मंगेश लोंधे, बजरंग पातोंड, अरुण बुढ लकर, भास्कर शेरकर, हरिश्चंद्र मेश्राम के निर्माण कार्य का साहित्य रेती, गिट्टी, मुरुम, सीमेंट पानी में बह गया वहीं हर्षवर्धन जामनिक का घर ढह गया. कुल मिलाकर गांव के नागरिकों व किसानों की बड़े पैमाने पर वित्त हानि हुई है.
सरकार व्दारा तुरंत जिला व तहसील प्रशासन को पंचनामा करने के आदेश देकर बाढ़ पीड़ित परिवार को प्रत्येकी 30 हजार रुपए मदद देने की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी के जिला सह सचिव पवन गुहे ने सरकार से की है.

Back to top button