अमरावती

किसानों को फसल बीमा की मदद दें

वैभव वानखडे का जिलाधिकारी को निवेदन

तिवसा/दि.24- तहसील के व तिवसा शहर के किसानों को फसल बीमा बाबत की नुकसान भरपाई नहीं मिली है. कुछ ही किसानों को यह मदद अल्प प्रमाण में मिली है. वह मदद पात्र सभी किसानों को दी जाएस ऐसी मांग तिवसा नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की है.
फसल बीमा राशि मिले, इसके लिए किसान कृषि व महसूल विभाग के चक्कर काट रहे हैं. आणेवारीनुसार यह मदद दो महीने से फसल बीमा कंपनी देगा, ऐसा आश्वासन दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने यह मदद शासन निर्णयानुसार मंजूर भी की. फसल बीमा कंपनियों ने इस बाबत टालमटोल करते हुए देेरी करने का आरोप पूर्व नगराध्यक्ष तथा नगरसेवक वैभव वानखडे, युवक कांग्रेस सचिव रितेश पांडव ने किया है. इस बाबत उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी विजय भाकरे से भेंट कर निवेदन प्रस्तुत किया. फिलहाल किसान खरीफ सत्र की तैयारी में लगे हैं. इस महीने के आखिर तक फसल बीमा राशि किसानों के खाते में उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग इस समय की गई. इस बाबत फसल बीमा कंपनी व डीएलओ की बैठक आगामी दो दिनों में लेने का आश्वासन प्र जिलाधिकारी ने दिया.

Back to top button