अमरावती

किसानों को शासन स्तर पर मदद करें

जि.प. सदस्य प्रकाश साबले का जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/दि.13– जुलाई माह के पहले सप्ताह में बारिश होने के पश्चात किसानों ने जिले के किसानों पर दोबारा बुआई की शुरुआत की. लेकिन इसी सप्ताह में तेज बारिश, अतिवृष्टि, बादल फटने के कारण सोयाबीन, तुअर, मूंग, उड़द व कपास आदि फसलों का नुकसान हुआ है. जिसके चलते संतप्त किसानों ने विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले का घेराव किया व दोबारा- तिबारा बुआई का संकट निर्माण होने के कारण शासन स्तर पर किसानों की मदद करने की मांग की है. इस बारे में 7/12 शेतकरी संघर्ष समिति की ओर से जि.प. सदस्य प्रकाश साबले ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि जून में जिले के किसानों ने दोबारा- तीबारा बुआई की, निकृष्ट दर्जे के बीज होने से किसानों पर दोबारा बुआई की नौबत आयी, वन्य प्राणी व रोही, सुअर के कारण बोई गई खेती का काफी नुकसान हुआ है. जुलाई माह में किसानों द्वारा बुआई करने के बाद अतिवृष्टि से बाढ़ की स्थिति के कारण किसानों द्वारा बोये गये बीज बह गए.

Related Articles

Back to top button