अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी में गिला अकाल घोषित कर किसानों की मदद करें

राकांपा महिला तहसील अध्यक्ष वृषाली विघे ने की सीएम से मांग

मोर्शी/दि.10- विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मोर्शी तहसील क्षेत्र में खेती-किसानी का काफी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पंचनामे व सर्वेक्षण की कार्रवाई करते हुए बाढ और बारिश प्रभावितों को नुकसान की ऐवज में मुआवजा राशि प्रदान की जाये. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला आघाडी तहसील अध्यक्ष तथा पूर्व जिप महिला व बालकल्याण सभापति वृषाली प्रकाश विघे ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजे गये पत्र में किये.
इस पत्र में कहा गया है कि, मोर्शी शहर के नदी-नालों में करीब 20 वर्ष के अंतराल पश्चात पहली बार इस वर्ष बाढ की स्थिति दिखाई दी. जिसके चलते नदी-नालों के किनारे रहनेवाली खेती-किसानी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसकी वजह से पहले ही आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे किसानों को अब और भी अधिक नुकसान का सामना करना पड रहा है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, प्रशासन द्वारा पंचनामे व सर्वेक्षण की कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. साथ ही सरकार द्वारा बाढ व बारिश प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजे की राशि प्रदान की जाये.

Related Articles

Back to top button