गीला अकाल घोषित कर किसानों की तुरंत मदद करें
तिवसा तहसील व शहर कांग्रेस आक्रमक, तहसील पर प्रदर्शन
तिवसा-दि.19 वापसी की बारिश से राज्य सहित मोर्शी तहसील के खेती व खेतों की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. नैसर्गिक आपत्ति के कारण किसान हवालदिल हो गया है. जिसके चलते राज्य में बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्याएं बढ़ी है. ऐसा रहते भी राज्य की ईडी सरकार पंचनामा करने तक तैयार नहीं है. खेतीहर किसानों को तत्काल मदद की आवश्यकता है. लेकिन राज्य सरकार सिर्फ टीवी पर दिखाई दे रही है. इस गंभीर बात की ओर शासन का ध्यानाकर्षित करने के लिए व तिवसा तहसील में गीला अकाल घोषित कर दिवाली से पूर्व किसानों को मदद की जाये, इसके लिए तिवसा में तहसीलस्तर पर उपविभागीय अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे व तहसीलदार वैभव फरतारे को तहसील कांग्रेस व शहर कांग्रेस की ओर से निवेदन दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि किसान व खेत मजदूरों के हित की मांगें प्रशासन द्वारा सरकार को की गई है. इनमें तुरंत गीला अकाल घोषित करने, हेक्टरी 75 हजार रुपए मदद देने, मजदूरों के लिए विशेष अनुदान घोषित करने, भारत की प्रतिमा सुधारने के लिए किसान हित का व्यापक नियोजन केंद्र सरकार व्दारा किया जाये. इस संदर्भ में तहसील कार्यालय के सामने ईडी सरकार क विरोध में व किसानों के खाते में तुरंत मदद जमा करने हेतु प्रदर्शन किया गया.
इस समय तहसील कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद देशमुख, पूर्व जि.प. सभापति दिलीप कालबांडे, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेतू देशमुख, कार्याध्यक्ष सतीश पारधी, पंस सभापति रोशनी पुनसे, नगरसेवक वैभव, सदस्य कल्पना दिवे, पंस सदस्य शरद वानखडे, गटनेता किसन मुंदाणे, मुकुंद पुनसे, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रुपाली काले, युवक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज ठाकरे, एनएसयुआय अध्यक्ष अनिकेत प्रधान, पूनम कालमेघ, नगरसेवक अर्चना भोंबे, किरण पाटील चौधरी, पांडुरंग खेडकर, हरिदास भगत, शहर कांग्रेस कार्याध्यक्ष सुनील बाखडे, गोकुल खाकसे, अतुल खुले, सुनील राऊत, वैभव काकडे, नरेन्द्र मालोदे, अजय बाखडे, संजय चौधरी, निवृत्ति मोकादम, आकाश मकेश्वर, शब्बीर शहा,अक्षय पवार, देवीदास गायकवाड़, तुषार लेवटे, श्रीकांत भोंबे, नकुल मोरे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.