अमरावतीविदर्भ

फसल कर्ज और नकली बीज से परेशान किसानों को करें मदद

आप पार्टी ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६- फसल कर्ज से वंचित और नकली बीज मिलने से परेशान किसानों को मदद देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में बताया गया है कि,कर्ज की डिमांड करने वाले किसानों को अभी भी बैंक प्रबंधन की ओर से कर्ज की आपूर्ति नहीं हो पायी है. जिसके चलते किसानों की दिक्कतें बढ रही है. बैंक प्रबंधन को कर्ज वितरण के निर्देश भी दिए गए है लेकिन बैंको की ओर से कर्ज वितरण में आनाकानी की जा रही है. जिससे किसानों की मुश्किलें बढती ही जा रही है. यहीं नहीं तो किसानों ने अपने खेतों में जो मंहगे महाबीज, कृषिधन, ग्रीनबोल्ड आदि नामांकित कंपनियों के बीज खरीदकर बुआई की थी. वह अंकुरित नहीं होने से किसानों पर दुबारा बुआई की नौबत आन पडी है. इसलिए किसानों की समस्याओं पर सरकार ने ध्यान देना चाहिए. किसानों को तत्काल फसल कर्ज दिलवाने के निर्देश दिए जाए. फसल कर्ज देने में टालमटौल करने वाले राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंको पर कार्रवाई की जाए. जिन किसानों पर दुबारा बुआई करने की नौबत आन पडी है उन किसानों के खेतों का पंचनामा कर नुकसान का मुआवजा दिया जाए. घटिया बीज बेचने वाली कंपनियों पर फौजदारी अपराध दर्ज किया जाए. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए घरों की दुरुस्ती करने के लिए ५०० करोड रुपयों की मदद की जाए, बिजली आपूर्ति पूर्ववत की जाए, स्वास्थ्य कैम्प लगाए जाए आदि मांगे की गई है. निवेदन सौंपते समय आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक प्रा. संजय पांडव, प्रमोद कुचे, किशोर वानखडे, डॉ. रोशन अर्डक, प्रवीण काकड, वंसत पाटील, रंजना मामर्डे, शंतनु जगताप, वंसत पिकले, संतोष रंगे, राजा निर्मल, साहबराव इंगले, आशीष देशमुख, मोबिन भाई, नितिन उमाले, गजानन डेहनकर, नंदनी गुप्ता आदि मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button