अमरावती

बेघरों के लिए जब मांगो तब सहायता

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने विश्व बेघर दिन निमित्त आधार केंद्र को दी भेंट

अमरावती/दि.12– बडनेरा के आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र के बेघर लोगों के लिए हर तरह की सहायता तीन घंटे के भीतर उपलब्ध कर देने का आश्वासन पूर्व पालकमंत्री एवं विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने दिया और बडनेरा आधार केंद्र की स्वच्छता व सुंदर व्यवस्थापन रहने पर संस्था अध्यक्ष राजू बसवनाथे व व्यवस्थापक ज्योति राठोड व सहयोगियों की सराहना करते हुए प्रवीण पोटे पाटिल ने उनका मान्यवरों की मौजूदगी में सत्कार किया. वे अमरावती मनपा व पब्लिक एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बडनेरा के इस आधार शहरी बेघर निवारा केंद्र में विश्व बेघर दिन निमित्त आयोजित कार्यक्रम में सदिच्छा भेंट देने पहुंचे. तब बोल रहे थे.

देश के उत्कृष्ट बेघर निवारा में से सर्वोत्कृष्ट निवारा रहने की बात करते हुए प्रवीण पोटे पाटिल ने सराहना की. यहां आनेवाले बेघर लोगों की व्यवस्था देखकर खुश होने का प्रतिपादन भी उन्होंने किया. इस निवारे में जो आवश्यकता होगी उसे पूर्ण करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया. उन्होंने मनोरंजन के लिए चार टीवी तत्काल देने की घोषणा की. इस अवसर पर मनपा आयुक्त देवीदास पवार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, सुदर्शन गांग, कमलाकर इसाले, पूर्व उपमहापौर चेतन पवार, सचिन रासने, सुरेखा लुंगारे, आशीष अतकरे, उपायुक्त जुम्मा प्यारेवारे, शहर अभियंता इकबाल खान, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, अभियंता रवींद्र तांबेकर, अजय विंचुरकर, शहर अभियान व्यवस्थापक भूषण बाले, प्रफुल कुकडे तथा बडनेरा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बचत समूह की महिला व युवा कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोंविद कासट, सुदर्शन गांग ने भी समय-समय प सहायता करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक राजू बसवनाथे ने तथा आभार प्रदर्शन ज्योति राठोड ने किया.

शुरुआत में उपस्थित मान्यवरों के हाथों महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, क्रांतिबा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू महाराज, शिवाजी महाराज, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले व रमाई की प्रतिमा का पूजन, वंदन व माल्यार्पण किया गया. व्यवस्थापक ज्योति राठोड ने सभी अतिथियों का शॉल व विविध पौधे देकर सत्कार किया. कार्यक्रम के सफतार्थ बेघर निवारा केंद्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, केयरटेकर रोहित घोंगडे, विलास थोरात, गजानन कांबे, सदानंद ठाकरे, रघुनाथ बनसोड, मधुकर देवगीरकर, ताराबाई रामटेके, गीताबाई सोमलवार आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button