सामाजिक दायित्व से स्वास्थ, शिक्षण क्षेत्र में मदद करें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार के प्रतिपादन

* जिला शल्य चिकित्सक को सौंपा वैद्यकीय उपकरण
अमरावती/दि.30– जिले में सामाजिक उत्तरदायित्व से देने वाली मदद को प्रमुखता से स्वास्थ व शिक्षण क्षेत्र में मदद करने वाली बनाई जाए. इसी तरह आने वाले समय में सीएसआर में मदद करते हुए जिला प्रशासन से समन्वय साध कर प्रमुखता से जिन बातों के लिए राज्य शासन की निधी नहीं आती. ऐसे उपकरण व सुधिवा निर्माण करने में मदद करें. ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने व्यक्त किया है. वे एनएक्सटी इन्फ्रा की ओर से जिला शल्य चिकित्सक को वैद्यकीय सामग्री वितरण के अवसर पर बोल रहे थे. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, एमएस एनएक्सटी इन्फ्रा के थानगिल्ला मुरली, हरीश सिंग उपस्थित थे.
एनएक्सटी इन्फ्रा की ओर से जिला शल्य चिकित्सक को पांच व्हेंटीलेटर, ईसीजी मशिन व अन्य वैद्यकीय उपकरण सौंपे गए है. एनएक्सटी इन्फ्रा की ओर से जिले में रास्तों के प्रकल्प का काम पूरा किया गया है. इस प्रकल्प अंतर्गत सीएसआर निधी से स्वास्थ सुविधा के लिए निधी उपलब्ध कराकर दी गई है. इन मशीनों से इर्विन अस्पताल में आने वाले जिले भर के मरीजों को को स्वास्थ लाभ व सुविधा मिलने की आशा इस समय जिलाधिकारी ने व्यक्त की है. साथ ही सीएसआर कंपनी व्दारा आने वाले समय में स्वास्थ के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भी अपना योगदान देने का आवाहन जिलाधिकारी कटियार ने किया.