विश्व अंध दिवस पर नेत्रहीनों को दी गई सहायता सामग्री
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील के हाथों हुआ वितरण
अमरावती/दि.18 – विश्व अंध दिवस के उपलक्ष्य में गत रोज रामपुरी कैम्प की झुलेलाल लाईन स्थित स्वामी शांतिप्रकाश आश्रम में पंजाबराव राघोबाजी पाटील शैक्षणिक व बहुउद्देशीय संस्था द्वारा नेत्रहीन युवक-युवतियों व महिलाओें को पूर्व जिला पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील के हाथों सफेद छडी, ड्रेस व साडी का वितरण किया गया.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता व स्थायी सभापति सचिन रासने की प्रमुख उपस्थिती में आयोजीत इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयंत डेहनकर, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी, मनपा के स्वीकृत पार्षद डॉ. प्रणय कुलकर्णी, पार्षद सोनाली नाईक, भाजपा शहर उपाध्यक्ष राजू राजदेव, आश्रम के सेवाधारी रामबाबा मेठानी, गजानन देशमुख, माणिकलाल लुल्ला व अर्जूनलाल भटेजा बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजकों की ओर से सभी उपस्थित गणमान्यों का पुष्पगुच्छ सौंपकर भावपूर्ण स्वागत किया गया. पश्चात पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील की अगुआई में इस कार्यक्रम के तहत करीब 125 नेत्रहीन युवक-युवतियों व महिलाओं को सफेद छडी, ड्रेस व साडी वितरित किये गये.
कार्यक्रम में संचालन राजू राजदेव तथा आभार प्रदर्शन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष डॉ. इंदरलाल गेमनानी ने किया. इस अवसर पर मनोहर धामेचा, राजू दुगाई, सचिन नाईक, सुनील कुकरेजा, विजय देवानी, प्रकाश देवानी, सोनी विधानी, तुलसी साधवानी, अमित माखीजा, विजय बोधानी, सुभाष झामनानी, मनोहर मतलानी, खेमचंद मिरानी, गोपाल उदासी, सागर ठाकुर, राम मेठानी, मनोहर धामेचा, दीपक वाधवानी, महेश साधवानी, राम डोडाणी, मनोहर मतलानी, तीरदास सिरवानी, गेडीमल पुरसवानी, जुम्मनदास बजाज, मोहनलाल उदासी, दीपक भादवानी, विजय देवानी, सूरज हासानी, गणेश थावरानी, उर्मिला साबू, शिल्पा टापर, मंदा पाटील, माधुरी जोशी आदि उपस्थित थे.