अमरावती/दि.9 – प्राकृतिक ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है जिसके कारण अपने कोल्हापुर,सांगली और कोकण को अतिवृष्टि और बाढ का फटका बैठा है. हाल ही में बाढ पीड़ितो और अतिवृष्टिग्रस्त स्थलांतरित और वंचित ग्रामीण नागरिको को अनाज, किराणा आदि सामग्री की अत्यंत आवश्यकता निर्माण हो गई है. जिसके कारण ओयासीस संस्था की ओर से विगत 7-8 दिनों से जीवनावश्यक सामग्री की सहायता की गई है. ओयासीस संस्था की ओर से 2019 में आयी महाबाढ में नुकसानग्रस्त परिवारों को किराणा किट तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की मदद की थी. इसके लिए संस्था के सदस्यों ने अपने मित्र वर्ग से मदद इकटठा करके बाढग्रस्तों की सहायता की. मदद करनेवाले सभी सदस्यों का संस्था की ओर से आभार माना.