अमरावती

आधार फाऊंडेशन की आग पीड़ितों को मदद

मेलघाट के आदिवासियों को साहित्य का वितरण

अमरावती/दि.7- गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बड़े पैमाने पर घटती है. ऐसे में कुछ दिनों पहले मेलघाट के माखला गांव में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में आदिवासियों के लिए मदद के लिए आगे आनेवाली सामाजिक संगठना आधार फाऊंडेशन आगे आयी व नरहरी मालवी सोनार संघ की मदद से नुकसानग्रस्तों को कपड़े, चादर, ब्लेन्केट, सतरंजी, गद्दी, बर्तन व पानी की कैन का वितरण किया.
विदर्भ के नंदनवन मेलघाट में विगत अनेक वर्षों से आधार फाउंडेशन आदिवासी नागरिकों के लिए काम करती है. अब तक अनेक गांवों को भेंट देकर उनकी समस्या जानी है इस समय 3 मार्च को मेलघाट के माखला, बिच्चुखेडा, चुनखडी, नवलगांव व खडीमल गांव के जरुरतमंदों को कपड़ों का वितरण किया गया. इस मदद कार्य में आधार के अध्यक्ष प्रदीप बाजड, कार्यकारी सदस्य अरविंद विंचूरकर व श्री नरहरी मालवी सोनार संघ के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button