अमरावती

दोबारा बुआई का संकट आनेवाले किसानों की सहायता करें

प्रकाश साबले के नेतृत्व में जिलाधिकारी को निवेदन

टाकरखेडा संभू/दि. 9– मौसम विभाग के अनुमाननुसार बारिश समय पर होने का बताकर मृग नक्षत्र की शुरूआत होेकर पूरे जून माह में अच्छी तरह बारिश नहीं हुई. जिसके कारण कम बारिश में किसानों ने बडी आशा से बुआई की. अमरावती जिले के अधिकांश क्षेत्र मेें कपास, तुअर, सोयाबीन, उडीद, मूंग यह फसले खराब हो जाने से किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
इसकी दखल लेकर प्रकाश साबले के नेतृत्व में सातबारा किसान समिति की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन प्रस्तुत करके दोबारा बुआई का सर्वेक्षण करके नुकसान की मदद दी जाए, ऐसी मांग की गई है. किसानों ने बुआई की परंतु विगत माह में बारिश न होने से खेत में बोयी फसल खराब हो गई है. दोबारा बुआई का संकट आंखों के सामने है. ऐसे किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने इसकी दखल लेकर तत्काल नुकसान भरपाई दे. ऐसी मांग जिलाधिकारी द्बारा दिए गये निवेदन में की है. प्रकाश साबले के नेतृत्व में सातबारा किसान समिति ने निवेदन प्रस्तुत किए. इस शिष्ट मंडल में शेखर औगड, अनुल्ला खान, गणेश कडू, इम्रान पठान आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button