अमरावती

शहर का व्यापार बढाने के लिए सहायता करें

पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का आहवान

चांदूर रेलवे/दि.28– को नकद पैसे मिले तो, किसान अमरावती अथवा अन्य स्थानों पर नहीं जाएगा और इससे शहर के बाजारपेठ का व्यापार बढेगा. किसान शहर से ही सामान की खरीदी करेंगे. तब शहर का बाजारपेठ समृद्ध होगा. इसके लिए उपज मंडी व्दारा किसानों के माल को नकद पैसे देने चाहिए. इसके लिए शहर के व्यापारियों को मंडी के व्यवसायियों को सहायता करने का आहवान पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप ने किया.
उपज मंडी में एक तरफा सत्ता फिर से स्थापित करने के बाद पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप हर दिन किसानों के हित का विचार करने के लिए नई संकल्पना उपज मंडी के माध्यम से सामने रख रहे हैं. उपज मंडी की आवक बढे, किसानों को उनके माल के नकद पैसे मिले तो, अमरावती अथवा अन्य स्थानों पर वे नहीं जाएंगे. वे अपनी दैनंदिन आवश्यकता शहर से ही पूरी करेंगे. इस कारण कटलेवालों से लेकर किराना, कपडा व्यवसायी, कृषि केंद्र अन्य सभी छोटे दुकानदारों का लाभ होगा. इस कारण व्यापारियों को आर्थिक सहयता की और सकारात्मक प्रचार किया तो शहर की आर्थिक उन्नति में सहायता होगी, ऐसा आहवान वीरेंद्र जगताप ने किया. इस संकल्पना का सभी व्यापारियों ने स्वागत किया है. इस अवसर पर उपज मंडी के सभापति जगदीश आरेकर, प्रा. प्रभाकर वाघ, सचिन जाधव, सुमेरचंद जैन, रवि देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button