अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समृद्धि महामार्ग पर इमरजेंसी में 15 मीटन में मिल सकेगी मदद

हाईवे पर तैनात हुए 21 क्विक रेस्पॉन्स वीइकल्स और एडवांस एम्बुलेंस

मुंबई/दि.13 – समृद्धि महामार्ग के पहले फेस की शुरुआत करने के साथ ही महाराष्ट्र राज्य सडक विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने यात्रियों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए हैं. समृद्धि महामार्ग के यात्रियों तक अपात स्थिति में 15 से 25 मीनट में मदद पहुंचेगी. यात्रियों को सहायता पहुंचाने के लिए एमआरडीसी ने हर 25 से 35 किमी. की दूरी पर 21 क्विक रेस्पॉन्स वीइकल्स (क्यूआरवी) और टोल नाके के पास 21 एडवांस एम्बुलेंस तैनात किए हैं. मार्ग में खराब होने वाले वाहनों और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से हटाने के लिए भी वीइकल्स रेस्क्यू टीम की तैनाती की गई हैं. एमएसआरडीसी के मुताबिक औरंगाबाद में क्यूआरवी कंट्रोल रुम बनाया गया हैं. 701 किमी. के पूरे मार्ग पर हर 250 किमी पर डिविजनल हेड, हर 100 किमी पर सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई हैं. सेंटर में 24 घंटे काम होगा. बता दें की रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्दारा नागपुर से शिर्डी तक 520 किमी के पहले चरण का समृद्धि महामार्ग का लोकार्पण किया गया.

* यह है हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों तक मदद पहुंचाने के लिए 24 घंटे चालू रहने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं. यात्री 9833255777, 9172235777 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड हर 5 किमी. पर लगाया गया हैं.

Related Articles

Back to top button