अमरावतीमहाराष्ट्र

1 हजार करोड की मदद पहुंची

संभाग में 11 लाख किसानों को हुआ था नुकसान

* बेमौसम बारिश से 6.31 लाख हेक्टेयर को क्षति
अमरावती/दि. 13– पश्चिम विदर्भ में गत नवंबर में हुई बेमौसम बारिश की वजह से 11 लाख किसानों का 6.32 लाख हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ था. जिसके लिए विभागीय आयुक्त ने शासन को 672 करोड का प्रस्ताव भेजा. सरकार के सहायता के मापदंड बढा देने से 1 हजार करोड की सहायता राशि प्राप्त होने की संभावना है.

उल्लेखनीय है कि विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने पांचों जिलाधीश को नए मापदंड के अनुसार संशोधित प्रस्ताव भेजने कहा है. गत 26 नवंबर से 7 दिसंबर दौरान बेमौसम बारिश से रबी सीजन, सब्जियों और फलों का काफी प्रमाण में नुकसान हुआ. अब 2 की बजाए 3 हेक्टेयर की मदद मंजूर की जा रही है. जिससे किसानों को बागानों के लिए 27 हजार रुपए हेक्टेयर, फसलों के लिए 13600 रुपए प्रति हेक्टेयर और बहू वार्षिक फसल के लिए 36 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर सहायता मिलेगी.

बारिश और बदली के मौसम के कारण इल्ली का प्रकोप बढ गया था. कपास के फूल से कपास निकलने ही वाला था कि बारिश के कारण फूल भीग गया. ऐसे ही तुअर का बहर गल जाने से किसानों का काफी नुकसान हुआ.

* बेमौसम से नुकसान (हेक्टेयर)
फसले 418103
बागान 95950
फल 37718
कुल 631773
पीडित किसान 1109231

* जिला निहाय नुकसान
अमरावती 185696
यवतमाल 36545
अकोला 188424
वाशिम 63926
बुलढाणा 157180

Related Articles

Back to top button