अमरावतीमहाराष्ट्र

महीने भर में 62 मरीजों को सहायता

कलेक्ट्रेट में भी खुला सीएम सहायता कक्ष

* मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी मदद
अमरावती/दि.1-राज्य के वर्धापन दिवस पर इससे बेहतर उपहार प्रदेश की जनता को क्या मिलेगा ?. अब तक मुख्यमंत्री कोष से मेडिकल सहायता के लिए मुंबई जाना पडता था, सभी दस्तावेजयुक्त पत्र और प्रस्ताव भेजना पडता था. अब प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री कोष सहायता कक्ष प्रारंभ किया गया है. अमरावती में भी शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे के हस्ते आज पूर्वान्ह कक्ष प्रारंभ किया गया. उन्हें बताया गया कि गत एक माह में ही जिले के 62 रूग्णों को विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु सहायता दी गई है.
इस समय विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, अपर जिलाधिकारी गोविंद दानेज, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, आरडीसी अनिल भटकर, अधीक्षक डॉ. नीलेश खटके, कक्ष अध्यक्ष और विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. श्याम गावंडे, समाजसेवा अधीक्षक पवन गुल्हाने उपस्थित थे. मंत्री महोदय ने फीता काटकर उद्घाटन किया. कक्ष द्बारा की गई सहायता की जानकारी ली. उन्होंने जिले केे नागरिकों से सुविधा का लाभ लेने कहा.

नहीं लगाने मुंबई चक्कर
अब गंभीर बीमारियों या खर्चीले उपचार के लिए मापदंड पूर्ण करनेवाले लोगों को एक खिडकी योजना अंतर्गत सीएम राहत कोष से सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए कलेक्टर ऑफीस में खास कक्ष शुरू किया गया है. रूग्णों और उनके रिश्तेदारों के मुंबई के चक्कर बचेंगे. स्थानीय स्तर पर सहायता उपलब्ध हो जायेगी. पिछले माह 15 लोगों को मस्तिष्क, कैंसर और हृदयरोग के लिए बडी शस्त्रक्रिया करवाकर लाभ दिया गया. 47 लोगों ने कक्ष से संपर्क किया था.

Back to top button