अग्नि पिडित की ओर बढाया मदद का हाथ
हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन व संगठित युवा पत्रकार संघ का उपक्रम
अमरावती/दि.29– जिले के पिंपलखुटा गांव में रहने वाली एक महिला के घर को आग लग जाने के कारण उसके घर में रखा अनाज सहित घरेलु उपयोगी वस्तुएं जल कर राख हो गई. जिसके कारण उसका उदर निर्वाह बडी ही मुश्किल में गुजर रहा था. इस बात को ध्यान में रख कर हेल्पिंग हैन्ड फाउंडेशन व संगठित युवा पत्रकार संघ की ओर से उस महिला को नगद राशि व अनाज देकर मदद का हाथ बढाया गया.
पिंपलखुटा में रहने वाली ललिता पांडुरंग मडामे का घर आग में जले के कारण पुरी तरह राख हो गया था. जिसके कारण घर में रखी नगद, अनाज व अन्य घरेलु सामान जलकर राख हो गये थे. इस बात की जानकारी हेल्पिंग हॅन्ड फाउंडेशन सदस्य निखिल भन्साली व संगठित युवा पत्रकार संघ के सदस्यों ने अग्नि पिडित महिला के पहुंच कर उसे अनाज व 12 हजार रुपये नगदी देकर अन्य मदद का आश्वासन भी दिया. उसी तरह विधायक प्रताप अडसड ने भी घटना स्थल का मुआयना कर संबंधित अधिकारियों से पंचनामा कर मदद देने के आदेश दिए. इस समय हेल्पिंग फाउंडेशन के सदस्य निखिल भन्साली, संगठित युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय सायरे, उपाध्यक्ष संतोष वाघमारे ,सदस्य हितेश गोरिया, पवन बहाड, अनिल शर्मा, सुरज वानखडे, शशांक चौधरी, सचिन मून व अन्य सदस्य उपस्थित थे.