अमरावतीमहाराष्ट्र

दो प्रभागों में शुरू होगा हेल्पलाईन का पायलट प्रोजेक्ट

पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य ने दी जानकारी

प्रतिनिधि/दि.२०

अमरावती– स्थानीय हव्याप्रमं द्वारा इन दिनों कोरोना के खिलाफ घर-घर जाकर जनजागृति करने के अभियान पर काम किया जा रहा है. जिसके तहत हव्याप्रमं की हेल्पलाईन द्वारा शहर के सभी प्रभागों में मोहल्ला समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत सबसे पहले मनपा पार्षद विवेक कलोती के बुधवारा तथा पार्षद दिनेश बूब के जवाहर स्टेडियम प्रभाग में मोहल्ला समितियों का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जायेगा. जिसका डेमो कल-परसों में जिलाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों को देखते हुए इसे लेकर पार्षदों की झोननिहाय बैठक बुलायी जायेगी और फिर इस अभियान को शहर के सभी प्रभागों में चरणबध्द ढंग से लागू किया जायेगा. इस आशय की जानकारी हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य ने दी है. दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष रूप से बातचीत करते हुए पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने बताया कि, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की हेल्पलाईन द्वारा कोरोना के खिलाफ शुरू की गई पहल का उद्देश्य जिला व शहर प्रशासन तथा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कामों में जनसहभागिता बढाना है. विगत पांच माह से केवल प्रशासनिक महकमों के साथ-साथ कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी काम किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद कुछ हद तक एकसूत्रता का अभाव देखा जा रहा है. जिसके चलते हेल्पलाईन ने आगे बढकर संवाद सेतु बनने का जिम्मा उठाते हुए प्रशासन व आम नागरिकों को कोरोना के खिलाफ जंग में एक मंच पर लाने की पहल की है. जिसके तहत अब हम शहर में एक-एक व्यक्ति के घर तक स्थानीय पार्षदों के जरिये पहुचेंगे और हर एक व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ जागरूक करते हुए कोरोना के संक्रमण को अमरावती से खत्म करने का काम किया जायेगा. बता दें कि, विगत शनिवार को राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए कहा था कि, कोरोना के खिलाफ हव्याप्रमं द्वारा शुरू की गई पहल अपने आप में काफी अच्छी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि, विगत पांच माह के दौरान स्थानीय प्रशासन ने कोई काम नहीं किया. साथ ही हेल्पलाईन की पहल के चलते प्रशासन के काम और राह में कोई अडंगा उत्पन्न नहीं होना चाहिए. जिसके बाद रविवार को पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य ने राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके से फोन पर वार्तालाप करते हुए उनकी गलतफहमियों को दूर किया. साथ ही इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि, हव्याप्रमं के हेल्पलाईन द्वारा जो पहल की जा रही है, उसमें जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व जिलाधीश शैलेश नवाल का पूरा सहयोग प्राप्त है एवं प्रशासन के कामों में सहायता देने के लिहाज से ही हव्याप्रमं द्वारा जनजागृति अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसमें प्रशासन सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए हर एक के विचार व सुझाव जाने जा रहे है. ऐसे में किसी भी तरह की गलतफहमी के रहने का तो सवाल ही नहीं उठता.  पार्षदों की जिम्मेदारी सबसे अधिक महत्वपूर्ण इस विशेष चर्चा में पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य ने कहा कि, कोरोना के खिलाफ शुरू की जा रही इस जंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अमरावती मनपा अंतर्गत विभिन्न प्रभागों के पार्षदों की है,क्योकी पार्षदों की शहर के हर एक व्यक्ति व घर तक पहुंच होती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इस संकटकाल में अमरावती शहर का भविष्य हमारे पार्षदों पर निर्भर करता है, जिन्हें प्रशासन व पुलिस सहित हेल्पलाईन पर पूरा साथ मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button