प्रतिनिधि/दि.२०
अमरावती-विगत अनेक दिनों से हव्याप्रमं संचालित हेल्पलाईन द्वारा कोरोना को लेकर प्रशासन के साथ सहयोग करने हेतु मोहल्ला समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत विगत एक सप्ताह से प्रशासन तथा मनपा पदाधिकारियों व पार्षदों के साथ लगातार बैठकें जारी है. इस श्रृंखला में मंगलवार २१ जुलाई को जिलाधीश शैलेश नवाल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे व पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर सहित महापौर चेतन गावंडे व मनपा झोन सभापतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसके बाद बुधवार से मोहल्ला समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस आशय की जानकारी हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे द्वारा दी गई है. इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि, अब तक हुई बैठकों में सभी के समक्ष हेल्पलाईन द्वारा किये जानेवाले कार्यों की रूपरेखा स्पष्ट कर दी गई है. साथ ही इस दौरान बुधवारा एवं जिला स्टेडियम प्रभाग में प्रायोगिक तौर पर मोहल्ला समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसका डेमो मंगलवार को होनेवाली सभा में सभी उपस्थितों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद शहर के अन्य प्रभागों में इसी प्रारूप के तहत मोहल्ला समितियों के गठन का काम शुरू किया जायेगा. अदालतोें में ऑनलाईन कामकाज प्रभावी नहीं इस समय पूछे गये अन्य एक सवाल के जवाब में हव्याप्रमं के उपाध्यक्ष तथा शहर के ख्यातनाम विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे ने बताया कि, इस समय अदालतों में सभी जरूरी व तात्कालीक मामलों को लेकर प्रत्यक्ष सुनवाई का कामकाज शुरू हो चुका है.क्योंकी अमरावती जिला व सत्र न्यायालय में ऑनलाईन कामकाज कोई खास प्रभावी नहीं रहा. एड. देशपांडे के मुताबिक केस फाईqलग जैसे काम के लिए ऑनलाईन पध्दति काफी हद तक ठीक है, किंतु बहस व सुनवाई के लिए प्रत्यक्ष कामकाज ही सही तरीका है.