अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेलवे के हेमंत अग्रवाल ने देश में प्राप्त की 40 वीं रैंक

सीए-इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शानदार सफलता

चांदूर रेल्वे/दि.13-शहर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं उद्योगपति चम्पालाल नथमल अग्रवाल के पौत्र, हेमंत रोशन अग्रवाल ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है. हाल ही में ली गई सीए- इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में हेमंत ने 40वीं रैंक प्राप्त कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया. हेमंत ने प्रारंभिक शिक्षा चांदुर रेलवे के जिंगल बेल्स स्कूल से पूरी की. इसके बाद, 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई अनुभूति स्कूल जलगांव से की.

* सीए की तैयारी और उपलब्धियां
हेमंत ने अपनी सीए- की तैयारी के लिए नागपुर के प्रतिष्ठित डीजी शर्मा कैप्स को चुना. वहां से उन्होंने सीए- इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी की और इस कठिन परीक्षा में 600 में से 470 अंक प्राप्त किए. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें देशभर में 40वीं रैंक दिलाई. विदर्भ क्षेत्र में उन्होंने तीसरा स्थान और अमरावती जिले में पहला स्थान प्राप्त किया, जो उनके मेहनत और समर्पण का नतीजा है.

* परिवार का समर्थन और प्रेरणा
हेमंत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, ताऊजी-ताईजी, बुआ-फूफाजी, माता-पिता और बड़े भाई को दिया है. उनके परिवार ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और उनकी हर संभव सहायता की. हेमंत का बड़ा भाई, प्रथमेश रोशन अग्रवाल, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, सावंगी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल अंतिम वर्ष में है. हेमंत का कहना है कि उनके परिवार का समर्थन और प्रेरणा उनके सफलता की कुंजी रही है.

* शैक्षणिक यात्रा और भविष्य की योजनाएं
हेमंत की शैक्षणिक यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है. उनकी मेहनत, लगन और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. हेमंत ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके शिक्षकों का भी अहम योगदान है जिन्होंने उन्हें सही मार्गदर्शन दिया. हेमंत का सपना एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button