अमरावतीमुख्य समाचार

9 किलो गांजे के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रान्च ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.26 – शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थानीय अपराध शाखा के दल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक में खडे शेख हफीज शेख कादर (33, मोमीनपुरा, मस्जिद के पास, पुसद, जि. यवतमाल) नामक संदेहित व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया गया और तलाशी लेने पर इस व्यक्ति के पास से 9 किलो गांजा बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य 2 लाख 70 हजार रुपए बताया गया है. साथ ही गांजे की ढुलाई करने हेतु प्रयोग में लायी जा रही जुपिटर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीआर-6017 सहित आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेश मुंडे, पोहेकां राजु अप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, अजय मिश्रा, सुधीर गुडधे, सूरज चव्हाण, निवृत्ति काकड व चालक सिपाही भूषण पदमने के पथक द्बारा की गई.

Back to top button