अमरावती/दि.4- भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आचार्य बालकृष्ण महाराज हरिद्वार का जन्मदिन 4 अगस्त जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाया जाता है. अमरावती योगा ग्रुप ने वेलकम पॉईंट पर यह दिवस मनाया. इसी उपलक्ष्य कल शनिवार 5 अगस्त को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज की कर्मभूमि मोझरी में एक मिनट में 1 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा.
आचार्य बालकृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को जयवल्लभ व सुमित्रा देवी के घर हुआ. आचार्य ने आयुर्वेद तथा औषधि वनस्पति का संस्कृत भाषा में अध्ययन किया. आयुर्वेद में प्रभुत्व प्राप्त किया. अतः उन्हें आयुर्वेद शिरोमणी कहा जाता है. उनका जन्मदिन वन औषधि जड़ी बूटी दिवस के रुप में मनाया जाता है. वे पूरे विश्व में पतंजलि योगपीठ का कार्य संभालते हैं. भारत की प्राचीन संस्कृति पद्धति से आयुर्वेद का काम तेजी से बढ़ रहा है. उन्होेंने दर्जनों पुस्तकें भी रची है.