* एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या पहुंची 102 पर
अमरावती/दि.13– जारी माह में कोविड संक्रमितों की संख्या एक बार फिर उछाल भरती नजर आ रही है. जिसके तहत एक बार फिर रोजाना पाये जानेवाले कोविड संक्रमितों की संख्या बढती नजर आ रही है. विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 27 कोविड संक्रमित मरीज मिले है. यह हाल-फिलहाल के दिनों में कोविड संक्रमितों का सर्वाधिक आंकडा है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 102 हो गई है. लंबे समय बाद एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या ने सौ के आंकडे को पार किया है. जिसकी वजह से अब एक बार फिर कोविड संक्रमण को लेकर भय व चिंता का माहौल देखा जा रहा है.
हालांकि राहतवाली बात यह भी है कि, इन 102 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में से केवल 2 मरीजों को ही इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भरती किया गया है. वहीं मनपा क्षेत्र में 66 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 34 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. राहतवाली बात यह भी है कि, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 12 लोग कोविड मुक्त भी हुए. साथ ही विगत 24 घंटे के दौरान कुल 182 लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 14.84 फीसद की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.