अमरावती/दि.21– शहर पुलिस आयुक्तालय में पदस्थ पुलिस कर्मचारी प्रवीण आखरे ने आज बडे अनूठे ढंग से योग दिवस मनाया. जिसके तहत उन्होंने खुद को पानी के उपर स्थिर करते हुए पानी की सतह पर योगासन के प्रात्यक्षिक साकार किये. प्रवीण आखरे के इस हैरतअंगेज योग प्रात्यक्षिक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया और सभी ने प्रवीण आखरे को इस अनूठे ढंग से योग प्रात्यक्षिक साकार करने पर बधाई दी.
बता दें कि, प्रवीण आखरे शहर पुलिस आयुक्तालय की रेस्क्यू टीम के प्रमुख है और विगत 12 वर्षों से तैराकी व गोताखोरी के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए 95 लोगोें की जान बचा चुके है. साथ ही 78 लोगों की लाशों को पानी से बाहर निकाल चुके है. वे विगत अनेक वर्षों से पानी की सतह पर योगासन के प्रात्यक्षिक साकार करने का कार्य करते आ रहे है. सबसे कमाल की बात यह है कि, पानी की सतह के उपर तैरते हुए योगासन साकार करते और योग मुद्राओं को बदलते समय प्रवीण आखरे पूरी तरह से स्थिर रहते है. मानों वे किसी ठोस वस्तु पर बैठे है, जबकि वे अस्थिर रहनेवाले पानी की सतह पर खुद को पूरी तरह से स्थिर रखते है.