अमरावतीविदर्भ

मनपा में आमसभा की हाईटेक तैयारी जोरों पर

आमसभा में पदाधिकारियों समेत 10 सदस्य रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.15 – मनपा के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में 18 सितंबर को महानगरपालिका की आमसभा आयोजित की गई है. परंतु पिछले वक्त की ऑनलाइन आमसभा विफल हो गई थी, इस बार यह आमसभा विफल न हो इसके लिए पूरे जोरशोर से तैयारी की जा रही है. सिस्को वेब कॉम सॉफ्टवेयर के जरिये जुडने वाले सदस्यों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है.
सूत्रों में अनुसार इस वक्त आमसभा के लिए नेट कनेक्टिविटी की बाधा निर्माण न हो इसके लिए 100 एमबीपीएस की स्पीड उपलब्ध कराने वाली सोशल कोर लगाई गई है तथा संपूर्ण हॉल में चार स्क्रीन रहेंगे. इसके साथ ही महापौर के आसन के पास एक बडी स्क्रीन लगाने की तैयार चल रही है और सभी सदस्यों तक सभागृह की हलचले ठिक से पहुंचाई जा सके, इसलिए आमसभा का प्रत्यक्ष प्रसारण भी संबंधित ऐप पर किया जाएगा. इस समय आमसभा में पदाधिकारियों के अलावा 10 सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी. इस आमसभा की कार्रवाई कम से कम तीन घंटे तक चले इस बात को लेकर विशेष नियोजन किया गया है. सभागृह में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो कि प्रत्येक घटना को कैद किया जा सके, यह सब व्यवस्था सभागृह में की गई है, ऐसी जानकारी मनपा के सिस्टम मैनेजर अमित डोंगरे ने दी है.

Related Articles

Back to top button