अमरावती

हाईटेक-रेडियंट कार्डियाक युनिट का लोकार्पण

पश्चिम विदर्भवासियों की सेवा में और एक कदम आगे

अमरावती/ दि.27 – स्थानीय राजापेठ स्थित हाईटेक हॉस्पिटल व रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के एकत्रित प्रयास और डॉ. अनिल बोंडे के मार्गदर्शन में निर्माण किये गए हाईटेक-रेडियंट कार्डियाक युनिट का लोकार्पण किया गया. जिससे पश्चिम विदर्भ की जनता को और अत्याधुनिक सेवा का लाभ मिलेगा, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में मनाली बोंडे, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अभिजित देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. स्वप्नील शिरभाते उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, अस्पताल में हाईटेक-रेडियंट कार्डियाक युनिट की सुविधा के साथ महात्मा ज्योतिबा फुले योजना अंतर्गत एनजीओग्राफी व एनजीओप्लास्टी की सुविधा अब अमरावती शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई है. जिससे आम जनता के लिए और अधिक सुविधा उपलब्ध हुई है. इन्श्युरन्स प्लान, पुलिस प्लान, एमजेपीजेएवाय के साथ अस्पताल से जुडी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है.
अधिक जानकारी देते हुए हाईटेक-रेडियंट कार्डियाक युनिट की खासियत के बारे में बताया कि यह युनिट अमरावती शहर के मध्यभाग में है. डॉ. पवन अग्रवाल अनुभवी तज्ञ, इंटरवेशनल कार्डिआलॉजिस्ट होने के साथ उन्हें 15 वर्ष का अनुभव है. यहां पिछले 22 वर्षों से अमरावती की प्रथम सुसज्जित आईसीयू है. जिसमें 24 घंटे फिजिशयन व आईसीयू स्पेशालिस्ट उपलब्ध रहते है. अत्याधुनिक एनजीओग्राफी मशिन कैथलैब व्दारा सुस्पष्ट चित्रिकरण व कम रेडियेशन ऑपरेशन करने वाले तज्ञ डॉक्टर, एडवान्स कॉथलैब, बेस्ट बैकअप आईसीयू 24 घंटे उपलब, फिजिएशन व अनुभवी आईसीयू स्पेशालिस्ट के कारण मरीज को ज्यादा से ज्यादा व अच्च दर्जे की सेवा मिलने में सहायता होती है. महात्मा ज्योतीबा फुले योजना अंतर्गत भर्ती मरीज को एमजेपीजेवाय के नियमानुसार भर्ती रहने तक भोजन, घर वापस लौटने के लिए टिकट के रुपए, घर जाने पर पांच दिन इतना मेडिसिन मुफ्त दिया जाएगा. इसी तरह एनजीओप्लास्टी होने के बाद एनजीओग्राफी के रुपए वापस मिलेंगे. इसके लिए पिले, केशरी राशन कार्ड, आधार कार्ड जैेसे दस्तावेज जरुरी रहेंगे, ऐसी जानकारी पत्रकारवार्ता में दी गई.

Related Articles

Back to top button