अमरावती/दि.23 – पति ने विवाह से पहले थेलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी और हिप ज्वाईंट ऑपरेशन की बात छिपाकर धोखाधडी करने की शिकायत एक विवाहिता ने राजापेठ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने 22 नवंबर को आरोपी पति स्वप्निल शेंडे, ससुर विठ्ठल शेंडे और पुणे के उत्तर नगर निवासी महिला पर पारिवारिक प्रताडना का अपराध दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार गत 18 फरवरी से 5 जुलाई तक प्रताडना की गई. पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसकी प्रताडना शुरु कर दी थी. उससे 45 हजार रुपए भी ले लिये. महिला ने शिकायत में बताया कि, उसके विवाह पर मायके वालों ने 6 लाख रुपए खर्च किए. ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद उसके ध्यान में आया कि, पति थेलेसीमिया से ग्रस्त है और उसका हिप ज्वाईंट ऑपरेशन भी हुआ है. पति और ससुरालियों ने संबंध तय करते समय यह बात छिपाने का आरोप विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में लगाया.