अमरावतीमहाराष्ट्र
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने लगाया मिर्जा वसीम को गले

अमरावती – जिला वकील संघ की ओर से गत शनिवार शाम बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्याम चांडक और न्यायाधीश प्रवीण पाटिल का स्नेहिल सत्कार किया गया. इस समय न्या. श्याम चांडक ने अमरावती के प्रसिध्द एवं वरिष्ठ क्रिमिनल लॉयर एड. मिर्जा वसीम अहमद का सत्कार करते हुए उन्हें गले लगा लिया. उस समय का यह चित्र. न्या चांडक एड. वसीम मिर्जा को गुरू का मान देते हैं. इस समय न्या. अनिल किलोल, वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख, सचिव एड. मुरल, एड. शोएब खान, एड. परवेज मिर्जा आदि भी दिखाई दे रहे हैं.