अमरावतीविदर्भ

श्री साईबाबा विद्यालय साई नगर की उची उडान

परीक्षा परिणाम शत-प्रतिश

प्रतिनिधि/दि.३०

अमरावती – श्री आयुर्वेद एवं शिक्षा विकास मंडल अमरावती द्बारा संचालित श्री साईबाबा विद्यालय साई नगर के विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शत-प्रतिशत यश संपादन किया है. शाला के विद्यार्थियों ने अपने यश की परंपरा को कायम रखा है. शाला के १०५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें ५८ विद्यार्थियों ने प्राविण्य सुची में तथा ३२ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की. जिसमें विद्यालय की कु. आर्मपाली qचचे व ओमकार शेलके ने ९५.६० प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहें. महंक देशमुख ९५.४० प्रतिशत अंक लेकर दुसरे स्थान पर रहे तथा आयुष गोंडे ९४.८० प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे. उसी प्रकार प्राविण्य सुची में आने वाले छात्र-छात्राओं ने श्रावणी भालेराव ९४, मानसी देवके ९१.४०, अमृता कचवे ९१.४०, गौरवी कलसकर ९१.४०, साहिल इंगोले ९१.२०, आदित्य आखरे ९१.२०, वृषभ नर्सेकर ९१.२०, आचार्य घरडे ९०.८०, मनस्वी मुंडवाईक ९०.८०, तनुश्री मोहोकार ९०.६०, समिर सोनटक्के ९० प्रतिशत का समावेश है. शाला के इन छात्र-छात्राओं की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, सचिव राजेश हेडा, मुख्याध्यापिका जयश्री शिरभाते व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थी व पालकों का अभिनंदन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button