नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों की उंची उडान
एनएएसए द्वारा विद्यार्थियों को एक दिवसीय वैज्ञानिक बनने का सम्मान प्राप्त हुआ
अमरावती/दि.4 – युवा वैज्ञानिक व नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल के शिक्षक रिषभ भुतडा के नेतृत्व में अंडर 19 टीम आर्यभट्ट एनएएसए मार्स ह्यूमन एक्सप्लोर चैलेंज के लिए भारत का नेतृत्व करेंगे. उल्लेखनीय है कि शाला के विद्यार्थी चंद्रकांत पिंपले (16), व्यंकटेश बाहेती (15), अथर्व रघुवंशी (14) को दुनियाभर में प्रसिध्द अंतराल संगठना एनएएसए द्वारा एक दिवसीय वैज्ञानिक बनने का सम्मान प्राप्त हुआ है.
नासा ने आयोजित किए साइंसिस्ट फार ए डे प्रतियोगिता में शाला के विद्यार्थी व मेंटोर ने वैज्ञानिक द़ृष्टिकोण का उपयोग कर इस अवसर का लाभ उठाकर शाला का सम्मान बढाया है. विद्यार्थियों को नासा द्वारा एक दिवसीय वैज्ञानिक बनने का गौरव प्राप्त हुआ. नासा द्वारा प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित किया गया. ब्रिजलाल बियानी संस्था के अध्यक्ष ऍड अशोक राठी, सहसचिव सुनील गोयनका, संस्था के सभी पदाधिकारी बियानी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्री दीपक धोटे, नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल के मुख्याध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लीला झंवर विज्ञान शिक्षिका शिरभाते, संपूर्ण शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.ब्रिजलाल बियानी संस्था के कर्तव्यदक्ष अध्यक्ष अशोक राठी ने आगामी नासा यू-19 टी आर्यभट्ट इंडिया के लिए वैज्ञानिक लॅब उपलब्ध कर दिया व आगामी कार्य के लिए शुभकामना दी.