अमरावती

एडिफाय स्कूल के विद्यार्थियों की उंची उडान

एडिफाय स्कूल जिलास्तरीय सुब्रोतो फुटबॉल कप का विजेता

अमरावती/ दि. 2-स्थानीय एडिफाय स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 17 का जिलास्तरीय ‘सुब्रोेतो फुटबॉल कप ’ अपने नाम कर लिया. सेमी फाइनल में एडिफाय स्कूल का मुकाबला टॉमोय स्कूल से हुआ और सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से यह मंजिल भी हासिल कर दिखाई तथा अंतिम मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. तत्पश्चात अंतिम मुकाबला पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के साथ हुआ. जिसमें एडिफाय स्कूल के विद्यार्थियों ने पोद्दार स्कूल के विद्यार्थियों को 4-1 से पछाडकर विभागीय स्तर पर अपना नाम सुनिश्चित कर स्कूल का नाम रोशन किया. कहते है कि हीरा भी जमीन से निकाला जाता है तब कांच के समान ही प्रतीत होता है.लेकिन जब उसे तराशा जाता है तो उसमें असली चमक सामने आती है. इसी प्रकार सुप्त गुणों से भरपूर इन विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में तराशकर उसे और निखारा जाता है. एडिफाय के क्रीडा विभाग के कोच श्री आनंद उईके ने भी स्कूल की निदेशक प्राचार्य डॉ. जैकबदास सर के मार्गदर्शन में यह कर दिखाया. इस टुर्नामेंट में अपना स्थान बनाने में समीर पिंजनी कैप्टन के रूप में तथा वाईस कैप्टन के रूप में अभिराज भट्टड साथ ही आयुष हमंत, प्रीतिश जैसवाल, शांतनु लांडे, प्रथम चिमनानी, हर्षवर्धन सोनवने, हिमांशु कडू, तन्मय सिरवानी, हितेन सिरवानी, खुशल बजाज, आदित्य सिंघाई, स्मित भरने भावेश मत्तानी, लक्षित मत्तानी, सै नौफिक, ईश्वर मूंधडा तथा अयान खान आदि सभी विद्यार्थियों के साथ ही खेल विभाग की प्राची किन्नाके ने अपना पूर्ण सहयोग दिया. इस सफलता के संबंध में देवी एजुकेशन सोसायटी के चेअरमन श्री पूरणलाल हबलानी, संस्था के सचिव शिवारामाकृष्णा, संस्था की उपाध्यक्षा पल्लवी चकीलाला, संस्था के प्रमुख सदस्य रवि इंगले तथा एडिफाय परिवार के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को बहुत- बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related Articles

Back to top button