अमरावतीमुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार ने बंद रेल्वे फाटक तोडा

गोपाल नगर रेल्वे क्रॉसिंग की घटना

* राजापेठ पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
* आरोपी को वाहन सहित रेल्वे पुलिस के कब्जे में दिया
अमरावती/दि.6- स्थानीय राजापेठ पुलिस थानांतर्गत गोपालनगर रेल्वे क्रॉसिंग पर बीती रात 12.30 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार कार के चालक ने बंद रहनेवाले रेल्वे फाटक को जोरदार टक्कर मारी. जिससे रेल्वे फाटक का नुकसान हुआ. साथ ही कुछ समय बाद यहां से गुजरनेवाली ट्रेन को थोडी देर के लिए रोके रखना पडा.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कल रात 12.30 बजे के आसपास रेलगाडी के गुजरने का समय हो जाने के चलते गोपालनगर रेल्वे क्रॉसिंग के दरवाजे को बंद कर दिया गया था. इसी समय गणेशविहार कालोनी निवासी केतन शरद बनसोड (30) अपनी आय-20 कार क्रमांक एमएच-27/बीवी-7550 लेकर वहां पहुंचा. कार की रफ्तार काफी अधिक थी और केतन बनसोड खुद शराब पीये हुए था. ऐसे में उसने अपनी कार से रेल्वे फाटक को जोरदार टक्कर मारी. जिससे रेल्वे फाटक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. यह बात ध्यान में आते ही रेल्वे फाटक पर नियुक्त रेल्वे के चौकीदार ने तुरंत ही रेल्वे फाटक की ओर आगे बढ रही रेल गाडी को रूकने का संकेत दिया और ट्रेन के ड्राईवर ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया. पश्चात मामले की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केतन बनसोड को उसके वाहन सहित अपने कब्जे में लिया. इसी दौरान राजापेठ पुलिस को रेल महकमे की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें कहा गया है कि, यह घटना रेल्वे के कार्यक्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है और इस घटना में रेल्वे का नुकसान हुआ है. साथ ही इस घटना की वजह से रेलगाडी को भी रोकना पडा था. ऐसे में केतन बनसोड रेल महकमे के लिए वांछित आरोपी है. अत: उसे उसके वाहन सहित रेल महकमे के सुपुर्द किया जाये. जिसके चलते राजापेठ पुलिस ने आरोपी केतन बनसोड को रेल महकमे के हवाले कर दिया.

Related Articles

Back to top button