तेज रफ्तार कार चढी रोड डिवायडर पर
उडानपुल के नीचे हुआ हादसा, पहले पिल्लर को मारी थी टक्कर

* सौभाग्य से बडा अनर्थ टला, फ्लाईओवर के नीचे नहीं था कोई घुमंतू
अमरावती/दि.8 – विगत 6 मई की रात एक तेज रफ्तार कार शाम चौक पर उडानपुल के पिल्लर से टकराने के साथ ही रोड डिवायडर पर जाकर चढ गई. सौभाग्य से इस समय उडानपुल के नीचे पार्किंग वाले स्थान पर घुमंतू समुदाय का कोई भी व्यक्ति सोया हुआ नहीं था. जिससे संभावित अनर्थ टल गया.
पता चला है कि, 6 मई को रात 2 बजे के आसपास एक वैगन-आर कार में चार युवक जयस्तंभ चौक से राजकमल चौक की ओर जा रहे थे और चारों युवक शराब के नशे में चूर थे. यह कार शाम चौक के पास अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के पीलर से जा टकराई और फिर रोड डिवायडर पर जाकर चढ गई. जिससे कार में सवार युवकों में से एक युवक को छिटपूट चोटे आई. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के पीएसआई चिपले अपने कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और क्रेन को बुलाकर उक्त कार को रात में ही वहां से हटाया गया.
खास बात यह है कि, शाम चौक में उडानपुल के नीचे हमेशा ही घुमंतू समुदाय के परिवारों की मौजूदगी रहती है, जो रात के वक्त फ्लाईओवर के नीचे रोड डिवायडर के पास ही सोते है. परंतु मंगलवार की रात इस स्थान पर कोई भी घुमंतू व्यक्ति सोया हुआ नहीं था अन्यथा बडे पैमाने पर जनहानी होने की पूरी संभावना थी.