अमरावतीमहाराष्ट्र

तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, जीवित हानि नहीं हुई

अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के पास एक्सप्रेस हाईवे की घटना

अमरावती/दि.1– तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराने के कारण हुई दुर्घटना चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. वडाली-कारागृह परिसर में एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार 31 मार्च को अपरान्त 4.30 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच-49/बीके-8520 क्रमांक की कार अकोला से नागपुर की तरफ जा रही थी, तब चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया. इस कारण यह कार सडक किनारे रेलिंग से टकरा गई. जिसमें कार का भारी नुकसान हुआ. विशेष यानि कार रेलिंग तोडकर नीचे गई होती तो किसी के घर पर गिर जाती. लेकिन उसी रफ्तार से कार पलट गई. जिससे बडा अनर्थ टल गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस दुर्घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. कार सडक के बीचोबिच दुर्घटनाग्रस्त रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई थी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटाकर यातायात सुचारु किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button