तेज रफ्तार इंडिका टकराई खडे ट्रक से
मोर्शी-चांदूर बाजार मार्ग पर खेड फाटे की निकट हादसा

अमरावती/दि.14– चांदूर बाजार से मोर्शी की ओर जा रही तेज रफ्तार इंडिका कार रेल्वे गेट के पास खडे ट्रक से जा टकराई. जिसके चलते कार में सवार 3 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसा 12 दिसंबर की रात 9.30 बजे घटित हुआ. दुर्घटना का शिकार होने वाली कार में 2 युवक व 2 युवतियां सवार थी. जिनमें से 3 लोग घायल हुए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 9.30 बजे नरखेड की ओर जाने वाली काचीगुडा एक्सप्रेस का गुजरने का समय हो जाने के चलते मोर्शी तहसील के खेड फाटा के पास स्थित रेल्वे गेट को बंद कर दिया गया था. जिसके चलते चांदूर बाजार से मोर्शी की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक एमएच-27/एक्स-4585 सडक किनारे खडा हुआ था. तभी पीछे से आ रही टाटा इंडिका कार क्रमांक एमएच-31/सीए-3729 ने इस खडे ट्रक को आकर जोरदार टक्कर मारी. इस घटना की जानकारी मिलते ही उदखेड गांव निवासी कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार दो युवकों व दो युवतियों को तुरंत मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से 3 लोगों की स्थिति गंभीर रहने के चलते तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.