अमरावती

तेज रफ्तार ट्रक ने अल्टो कार सहित चार आटो को उडाया

चांदूर रेलवे मार्ग के मांजरखेड कस्बा बस स्टॉप परिसर की घटना

चांदूर रेलवे/दि.29 – तेज रफ्तार व लापरवाह ढंग से ट्रक चलाकर अल्टो कार को कट मारते हुए अल्टो कार अनियंत्रित होकर मांजरखेडा कसबा बस स्टॉप परिसर में खडे चार आटो रिक्शा पर जाकर टकरा गई. यह घटना चांदूर रेलवे से अमरावती मार्ग पर मांजरखेड कसबा गांव के सामने सोमवार की सुबह घटीत हुई. ट्रक व अल्टो कार वर्धा की दिशा में जा रहे थे. सौभाग्यवश कोई भी जीवित हानी नहीं हुई है, लेकिन अल्टो कार सहित चार आटो का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरावती से ट्रक नंबर एमएच 06/एक्यू 1980 वर्धा की दिशा में निकला था. इस समय ट्रक चालक लापरवाह व तेज गति से ट्रक चला रहा था. इसी दौरान वर्धा की दिशा में जा रही अल्टो कार नंबर एमएच 19/एएक्स 6143 को मांजरखेड कसबा गांव के पास ट्रक ने कट मार दिया. जिससे अल्टो कार मांजरखेड कसबा बस स्टॉप पर खडे आटो से जा टकराई. जिससे कार सहित चार आटो रिक्शा का नुकसान हुआ है. इसमेें किसी भी तरह की जनहानी नहीं हुई है, लेकिन अल्टो कार का 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं आटो नंबर एमएच 27/पी-5462 का 40 हजार रुपए का नुकसान, आटो रिक्शा नंबर एमएच 27/एडब्ल्यू 4698 का 30 हजार रुपए का नुकसान, आटो नंबर एमएच 27/टी-9980 का 30 हजार का नुकसार और आटो नंबर एमएच 27/सी-4106 का पांच हजार का नुकसान कुल 1 लाख 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. चांदूर रेलवे पुलिस ने टाकली जहागीर में रहने वाले ट्रक चालक रमेश डोंगरे को हिरासत में लेकर धारा 279, 427 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में पीएसआई विलास धोंडे कर रहे है.

Related Articles

Back to top button