अमरावती

उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों

डॉ. ठाकरे व डॉ. धनवटे राष्ट्रीय जैवतंत्रज्ञान पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/ दि. 24-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के जैवतंत्रज्ञान विभाग का डॉ. प्रशांत ठाकरे व सूक्ष्मजीवशास्त्र विभाग के डॉ. नीरज धनवटे को राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटिल के हस्ते राष्ट्रीय जैवतंत्रज्ञान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कृष्णा विद्यापीठ, कराड में बायोमैट्रिक इंडिया इस कार्यक्रम में पुरस्कार दिया गया.
इस समय कृष्णा विद्यापीठ के कुलपति डॉ. सुरेश भोसले, कुलगुरू डॉ. नीलम मिश्रा, प्र-कुलगुरू डॉ. प्रवीण श्रृंगारे, सल्लागार डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा,डॉ.अतुल भोसले, मायक्रोबॉयलॉजी सोयायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. ए. एम. देशमुख उपस्थित थे. डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. नीरज धनवटे ने संशोधन करके प्रतिजैविक के केवल 9 घंटे में निदान किया जा सकता है. ऐसी कीट तैयार की है. इस संशोधन को पेटेंट भी मिला है. इससे पूर्व उन्होेंने दो संशोधन पेटेंट किए है. डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. नीरज धनवटे ने इससे पूर्व बेलौर में परिषद में पारितोषिक प्राप्त किया. उस पर वैश्विक संस्था ने चयन करके भाषण प्रसारित किया है.

 

Related Articles

Back to top button