अमरावती

उच्च शिक्षा सहसंचालक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहयोगी प्राध्यापक पद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए मांगे थे रुपए

अमरावती/ दि.1- उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर प्रभाकर वाडेकर ने शिकायतकर्ता से साक्षात्कार लेने के बाद उनका सहयोगी प्राध्यापक पद के लिए वेतन निश्चित, सर्विस बुक पर पंजीयन, सहयोगी प्राध्यापक पद के लिए प्रस्ताव मंजूर करने हेतु 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत पर एन्टी करप्शन ब्युरो की टीम ने विद्युत नगर बगीचे के पास उच्च शिक्षा संचालक कार्यालय में जाल बिछाया. निर्धारित प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता से रिश्वत स्वीकार करते हुए सहसंचालक डॉ. वाडेकर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के बाद शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग में शिकायत दी. एसीबी की टीम ने उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. वाडेकर की पहले जांच पडताल की. जिसमें पाया कि, सहसंचालक ने सहयोगी प्राध्यापक इस पद के लिए वेतन निश्चित, सर्विस बुक में दर्ज करने व सहयोगी प्राध्यापक पद के लिए प्रस्ताव मंजूर करने हेतु 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है. यह तस्सली हो जाने के बाद एसीबी की टीम ने उच्च शिक्षा सहसंचालक के कार्यालय में बडे ही सूचारु ढंग से जाल बिछाया. तय प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता ने जैसे ही उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को 30 हजार रुपए की रिश्वत दी, वैसे ही पहले से ही घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने डॉ. वाडेकर को रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक देविदास घेवारे, पुलिस निरीक्षक सतिश उमरे, युवराज राठोड, शैलेश कडू की टीम ने की.

Back to top button