अमरावतीविदर्भ

उच्च तकनीकी शिक्षण मंत्री उदय सांमत १५ को शहर में

अमरावती/दि.१२ – राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षण मंत्री उदय सामंत १५ सितंबर का अमरावती में आगमन होगा. मंगलवार की सुबह ११ बजे नागपुर से कार द्वारा शहर पहुंचेगे. १.३० मीनट पर मंत्री सांमत संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की बैठक में उपस्थित होगें. उसके पश्चात दोपहर २ बजे विद्यापीठ की मुख्य इमारत में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद दोपहर ३ बजे पत्रकार परिषद को संबोधित करेगें और दोपहर ४ बजे नागपुर रवाना होगें.

Back to top button