पांच निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टल बैलेट के सर्वाधिक वोट
8 निर्वाचन क्षेत्र में 17 हजार 697 पोस्टल मतदान
अमरावती/दि.30– चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कर दी गई थी. अमरावती जिले में 17 हजार 697 कर्मचारियों ने मतदान किया. इसमें 8 में से 4 निर्वाचन क्षेत्र में पराजित उम्मीदवारों को ही विजयी उम्मीदवारों से अधिक मतदान हुआ दिखाई देता है. इसमें महाविकास आघाडी के एक विजयी, तीन पराजित तथा एक प्रहार ऐसे पांच उम्मीदवारों को सर्वाधिक पोस्टल मतदान होने की बात सामने आई है.
जिले में 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना संपन्न हुई. राज्य सहित जिलेे में भी मतदाताओं ने महायुति को पसंद किया है. महायुति के 8 में 7 निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार विजयी हुए है. केवल दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी के शिवसेना उबाठा के उम्मीदवार गजानन लवटे निर्वाचित हुए. जिले में महायुति को सफलता मिली रही तो भी पोस्टल मतदान महायुति को कम मिला दिखाई देता है. बडनेरा, मोर्शी और मेलघाट इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में ही महायुति के उम्मीदवारों ने पोस्टल मतदान में बाजी मारी. जबकि अन्य पांच निर्वाचन क्षेत्र में महायुति के उम्मीदवारों को महाविकास आघाडी के पराजित उम्मीदवारों से पोस्टल वोट कम मिले है. जिले में 17 हजार 697 पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान हुआ. इसमें 1886 वोट अवैध रहे है. 15 हजार 814 वोट वैध रहे. इसमें 138 मतदाताओं ने नोटा को पसंद किया है. जबकि अन्य हुए मतदान में अचलपुर के पराजित उम्मीदवार बच्चू कडू को सर्वाधिक पोस्टल वोट मिले है. साथ ही तिवसा में राजेश वानखडे से ज्यादा महाविकास आघाडी की कांग्रेस प्रत्याशी एड. यशोमति ठाकुर को वोट मिले है. अमरावती में पोस्टल मतदान में सुनील देशमुख और धामणगांव रेलवे में वीरेंद्र जगताप अव्वल है. इसी तरह दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के विजयी उम्मीदवार गजानन लवटे को सर्वाधिक पोस्टल वोट मिले है.