अमरावतीमहाराष्ट्र

सोलर योजना को नागपुर, पुणे जिले में सबसे ज्यादा प्रतिसाद

सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, थाने में नहीं मिल रहा प्रतिसाद

अमरावती /दि.04-राज्य में योजना को सर्वाधिक प्रतिसाद नागपुर जिले में है. यहां योजना अंतर्गत 3 हजार 73 आवेदन में से 2 हाजर 935 को मंजुरी मिली है. 15 ग्राहकों के आवेदन रद्द कर दिए गए है. फिर भी 68 ग्राहकों के पास योजना कार्यान्वित है. पुणे जिले में 1 हजार 386 आवेदन में से 1 हजार 34 आवेदन को मंजुरी मिली है. एक आवेदन रद्द किया गया. 16 ग्राहकों के पास सौर ऊर्जा प्रकल्प कार्यान्वित हुए. जलगांव में 1 हजार 39 आवेदन में से 723 आवेदन मंजुर हुए. तीन आवेदन रद्द हुए. तो 67 ग्राहकों के पास योजना कार्यान्वित हुई. सिंधुदूर्ग में 25 आवेदन में से 17 मंजुर हुए. मगर एक भी ग्राहक के पास योजना कार्यान्वित नहीं हुई. थाने में 115 ग्राहकों में से 98 आवेदन को मंजुरी मिली जिसमें से 5 ग्राहकों के पास योजना कार्यान्वित है. रत्नागिरी में 55 आवेदन में से 32 मंजुर हुए. रायगढ में 86 आवेदन में से 62 को मंजुर मिली.
क्या है योजना?
सोलर योजना अंतर्गत केंद्र ग्राहकों को 78 हजार रुपये तक अनुदान मिलता है. एक किलोवैट क्षमता के प्रकल्प को तीस हजार रुपये, दो किलोवैट क्षमता के प्रकल्प को साठ हजार रुपये व तीन किलोवैट या उससे ज्यादा अधिक क्षमता के प्रकल्प को 78 हजार रुपये अनुदान मिलता है. जरुरत से ज्यादा अधिक बिजली निर्माण होने पर बिजली बील शून्य होता है.

Related Articles

Back to top button