46 वर्ष में सर्वाधिक कुल मई !

1979 में मई का अधिकतम पारा 28 डिग्री रहा था

* 41 से अधिक नहीं चढा पारा
* आधे से अधिक दिन 35 डिग्री की रेंज में
* इससे पहले 1993 में भी मई रहा था तर बतर
अमरावती/ दि. 23- गत 46 वर्षो में मई महीना इस बार सर्वाधिक ठंडा रहने की जानकारी दी जा रही है. इससे पहले 1979 में काफी बेमौसम बरसात की वजह से मई माह में पारा अधिक नहीं चढा था. उस वर्ष मई में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बार तो साढे चार दशकों का रिकार्ड टूट गया. उसी प्रकार गुरूवार को हुई लगभग 51 मिलीमीटर बारिश भी दशक भर में सर्वाधिक कही जा सकती है. यह जानकारी मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने दी. उन्होंने बताया कि दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा है. उसी प्रकार प्रा. बंड ने अंदाज जताया कि पूरा मई इस बार बारिश में ही बीतने के आसार हैं. उन्होंने अगले तीन चार दिन बदली और हल्की- मध्यम बारिश का अंदाजा व्यक्त किया.
* सीजन जैसी बरसात एक दिन में
प्रा. डॉ. बंड ने बताया कि गुरूवार को अमरावती में एक ही दिन में 51 मिलीमीटर बरसात शिवाजी कृषि महाविद्यालय के पर्जन्यमापक पर दर्ज की गई. मौसम विभाग ने जिले का बारिश का आंकडा 40.2 मिमी दिया हैं. यह जहां तक उन्हें याद है. 10-11 वर्षो में मई जैसे गर्मी के माह में इतनी बारिश नहीं हुई. यह बात कहते हुए प्रा. बंड ने कहा कि आगामी 4-5 दिन ऐसा ही मौसम समस्त महाराष्ट्र में रहने की संभावना है.
* अरब सागर में तूफान !
मौसम वैज्ञानिक डॉ. बंड ने बताया कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान तैयार हो रहा है. जो 25- 26 मई तक तैयार होने की संभावना है. ऐसे में बारिश और बादल छंट सकते हैं. तूफान आगे किस दिशा में बढेगा, इस पर आगामी दिनों का मौसम निर्भर रहने का अंदाज भी व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि 22- 23 मई का अधिकतम पारा 31- 35 डिग्री की रेंज में रहना, थोडा हैरान करनेवाला है.
फरवरी और मार्च में तेज धूप
उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन हो रहा है. इसी कारण फरवरी और मार्च में तेज धूप सहनी पड रही है. दक्षिण- पश्चिम मानसून भी जल्द एक्टीव हो गया है. नागपुर से लेकर खामगांव तक मई में हो रही बारिश को प्री मानसून शावर बताते हुए उन्होंने मौसम के एडवांस होने का भी अंदाज व्यक्त किया. हालांकि इस बार अच्छी बारिश का अंदाज मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. फिर भी आनेवाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इसका अनुमान मुश्किल हो रहा है. प्रकृति के अपने कारणों से कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. इसलिए भी मई माह में भीषण गर्मी से राहत मिली है.

विदर्भ के शहरों का तापमान और 36 घंटे में बारिश
अमरावती        31.8 डिग्री 40.2 मिमी
अकोला           32.3 डिग्री 66.0 मिमी
बुलढाणा          30 डिग्री 20 मिमी
यवतमाल         28.6 डिग्री 8.2 मिमी
वाशिम            31.4 डिग्री 41.6 मिमी
वर्धा                30 डिग्री 21.8 मिमी

मई के अधिकतम तापमान का रिकार्ड
जिला तापमान और वर्ष
अमरावती       28.5 डिग्री 1979
अकोला         28.6 डिग्री 1997
बुलढाणा        25.8 डिग्री 2000
वाशिम          35.2 डिग्री 2016
यवतमाल      27.5 डिग्री 1979
वर्धा              27 डिग्री 2006

Back to top button