अमरावती

अन्य प्रदेशों की अपेक्षा राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग का दावा

मुंबई/दि.२६ – राज्य भर में लाभार्थियो की संख्या को ध्यान में रखकर वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसमें संपूर्ण राज्य भर में अन्य राज्यों की तुलना में टीकाकरण किया गया. इस प्रकार का दावा स्वास्थ्य विभाग द्बारा किया गया है. अब तक कोविडशिल्ड 65,03,280 तथा कोवैक्सीन के 10,98, 220 डोज प्राप्त हुए है. जिसमें टीकाकरण का कुल प्रमाण 76, 01, 500 है. 9,27,485 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला डोज दिया गया था. उसके पश्चात 4,45,729 लाभार्थियो को दूसरा डोज दिया गया है. फ्रंटलाइन वर्करों में पहला डोज लेने वालों की संख्या 6,81,241 है तथा दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 2,00,004 इतनी है.
राज्यभर में 40 से 60 वर्ष की आयु वाले नागरिकों का प्रमाण 4,07, 240 है. 60 वर्ष से आधिक आयु वाले नागरिकों की संख्या 20,68,703 दर्ज की गई है. 22 मार्च तक इनमें दोनो डोज लेने वालो की कुल संख्या 47,80,402 दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्यभर में 50,14, 774 लाभार्थियों का टीकाकरण राज्यभर में किया गया है. जिनका पंजीयन करने के पश्चात टीकाकरण किया गया. राज्य में टीकाकरण केंद्रो की संख्या बढाए जाने के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकार को सूचित किया है.

  • ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह नहीं

ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रो पर टीकाकरण हेतु उत्साह नहीं दिखाई दे रहा. ग्रामीण परिसर के नागरिकों में वैक्सीन को लेकर अनास्था दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से अब तक ग्रामीण परिसर में टीकाकरण अभियान ने जोर नहीं पकडा.
बॉक्स
गति बढाने के प्रयास
प्रदेश की राजधानी मुंबई में हर रोज 40 से 45 हजार कोरोना की जांच की जा रही है. यह संख्या हर रोज लाखों तक बढने के निर्देश आयुक्त इकबाल सिंह चाहल ने दिए है. जिसमें महापालिका ने नागरिकों को पूर्व पंजीयन न करवाते हुए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवायी.

  • प्रमुख राज्यों की आंकडेवारी

राज्य           टीकाकरण
केरल          26,31,127
कर्नाटक     30,29, 544
गुजरात      43, 89, 814
दिल्ली        10, 94, 429
मध्यप्रदेश   29, 32, 338
ओडिसा       20, 22, 037
राजस्थान    49, 94, 574

Related Articles

Back to top button