जिले के मेलघाट में सबसे अधिक हुआ मतदान
संभागीय व जिला मुख्यालय वाले अमरावती में महज 56.51 फीसद वोटींग
* पुरुषों की तुलना में 91.156 महिलाओं का कम मतदान
* मेलघाट में महिलाओं की भी बंफर वोटिंग, अमरावती में सबसे कम
अमरावती/दि.21 – गत रोज अमरावती जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव हेतु कराये गये मतदान के अंतिम आंकडे आज दोपहर स्थानीय जिला प्रशासन व जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गये गये. जिसके मुताबिक अमरावती जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान का औसत प्रतिशत 66.40 रहा. जिसमें से आदिवासी बहुल मेलघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 74.14 फीसद वोट पडे. वहीं जिला सहित संभागीय मुख्यालय रहने वाले अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत महज 56.51 फीसद रहा, जो अन्य सातों निर्वाचन क्षेत्रों की तुलना में सबसे कम कहा जा सकता है. खास बात यह भी रही कि, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 47 हजार 432 में से 1 लाख 6 हजार 386 यानि 72.16 फीसद महिलाओं ने बंफर वोटिंग की. वहीं अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की 1 लाख 46 हजार 5 में से 1 लाख 599 यानि महज 54.08 फीसद महिलाएं ही वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर निकली. इसके अलावा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 54 हजार 586 पुरुषों में से 1 लाख 14 हजार 523 यानि 74.08 तथा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 88 हजार 426 में से 1 लाख 10 हजार 997 यानि 58.91 फीसद पुरुष मतदाताओं ने हिस्सा लिया. विशेष उल्लेखनीय यह भी रहा कि, आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में तृतीयपंथी मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रतिशत भी सबसे अधिक 36.36 रहा. जहां पर 11 में से 4 तृतीयपंथी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
इसके अलावा धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में 69.75 फीसद मतदान हुआ. जहां 1 लाख 17 हजार 122 यानि 73.08 तथा 1 लाख 4 हजार 497 यानि 66.37 फीसद महिलाओं ने वोट डाले. वहीं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख 8 हजार 465 यानि 59.27 पुरुषों व 1 लाख 1 हजार 329 यानि 56.05 फीसद महिलाओं सहित 15 यानि 33.33 फीसद तृतीय पंथियों ने वोट डाले. जिसके चलते बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 57.67 रहा. इसके साथ ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र मेें 67.93 फीसद वोटिंग हुई. जहां पर 1 लाख 7 हजार 458 यानि 71.03 फीसद पुरुषों व 93 हजार 954 यानि 64.70 महिलाओं द्वारा वोट डाले गये. वहीं दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 66.85 रहा. जहां 1 लाख 10 हजार 688 यानि 69.99 फीसद पुरुषों व 95 हजार 500 यानि 63.55 फीसद महिलाओं द्वारा वोटिंग की गई. इसके साथ ही अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 72.02 फीसद मतदान हुआ. जहां 1 लाख 12 हजार 131 यानि 75.28 फीसद पुरुषों व 98 हजार 442 यानि 68.73 फीसद महिलाओं सहित एक तृतीयपंथी मतदाता द्वारा वोटिंग की गई. इसके अलावा मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में 71.66 फीसद वोटिंग हुई. जहां पर 1 लाख 9 हजार 519 यानि 73.57 फीसद पुरुष व 99 हजार 100 यानि 69.67 फीसद महिलाओं द्वारा वोट डाले गये.
* 4 निर्वाचन क्षेत्र में एक भी तृतीयपंथी का मतदान नहीं
उल्लेखनीय है कि, जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 97 तृतीयपंथी मतदाता पंजीकृत है. जिनमें धामणगांव के 2, बडनेरा के 45, अमरावती के 27, तिवसा के 3, दर्यापुर के 3, मेलघाट के 11, अचलपुर के 5 व मोर्शी के 1 तृतीयपंथी मतदाता का समावेश है. इनमें से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में 15, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 10, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 4 व अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में 1 तृतीयपंथी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. वहीं धामणगांव रेल्वे, तिवसा, दर्यापुर व मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में एक भी तृतीयपंथी मतदाता द्वारा वोटिंग नहीं की गई.
* प्रशासन ने मतदान के आंकडों में किया भारी फेरबदल
– अमरावती, बडनेरा व अचलपुर में मतदान का प्रतिशत किया गया कम
– अन्य पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढा
उल्लेखनीय है कि, बीती रात 8 बजे जिला निर्वाचन विभाग द्वारा अंतिम मतदान को लेकर अनुमानित आंकडे जारी किये गये थे. गत रोज शाम 6 बजे तक मतदान का समय समाप्त होना था. परंतु जिले के तिवसा, दर्यापुर, अचलपुर व मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही. जो रात 8 बजे के आसपास ही खत्म हुई थी. ऐसे में प्रशासन की ओर से अनुमानित आंकडे जारी करते हुए मतदान के अंतिम आंकडे व प्रतिशत की जानकारी जारी की गई. अमूमन अनुमानित आंकडों की तुलना में अंतिम आंकडों की संख्या व प्रतिशत का प्रमाण अधिक रहता है. परंतु आज सुबह प्रशासन द्वारा जारी किये गये आंकडों में जहां जिले के धामणगांव, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट व मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के आंकडों में बढत दिखाई दी. वहीं अमरावती, बडनेरा व अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत थोड बहुत घट गया. जिसे लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है.
(जिला प्रशासन द्वारा बीती रात और आज दोपहर जारी किये गये मतदान के प्रतिशत की तुलनात्मक स्थिति चार्ट में देखें.)