रोगायो में मजदूरी कर रहे उच्च शिक्षा प्राप्त युवा
डीएड-बीएड की पदवी के बावजूद नहीं मिल रही नौकरी

अमरावती /दि. 18– महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले भर में विविध विकास काम किए जाते है और इन कामों के जरिए हजारों मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध होता है. विशेष यह है कि, डीएड व बीएड की पदवी प्राप्त तथा पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त रहनेवाले कई सुशिक्षित बेरोजगारों के नाम भी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूर के तौर पर पंजीकृत है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद कोई नौकरी व काम नहीं रहने के चलते ऐसे कई युवा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के काम पर मजदूरी करने हेतु जाते है. इसमें से कई युवा ऐसे भी है, जिनकी आयु 30 वर्ष के आसपास पहुंच चुकी है और उन्हें अब तक कोई नौकरी नहीं मिली है.
जिले में 13 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार रोगायो के 6773 कामों पर करीब 40,913 मजदूर काम कर रहे है. रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले की 14 तहसीलों में अलग-अलग प्रकार के काम चल रहे है. इस समय होली का त्यौहार रहने के चलते मेलघाट के आदिवासी मजदूर त्यौहार मनाने के लिए अपने-अपने गांव गए हुए है. जिसकी वजह से रोगायो के कामों पर मजदूरों की संख्या कम दिखाई दे रही है. लेकिन अगले सप्ताह से मजदूरों की इस संख्या के बढने की पूरी संभावना है.
* जेब में पेन, हाथ में घमेला
कई माता-पिता ने हाथमजदूरी करते हुए अपने बच्चों की पढाई-लिखाई को पूरा करवाया. लेकिन इसमें से कई युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने के बावजूद भी अब तक सरकार नौकरी नहीं मिली है. ऐसे में भले ही सुशिक्षित युवाओं की जेब में पेन दिखाई देता है, लेकिन हाथ में कोई काम नहीं रहने के चलते अपने परिवार को सहारा देने हेतु कई युवाओं के सामने रोगायो के कामों पर जाते हुए हाथ में घमेले लेकर मजदूरी करने के अलावा अन्य कोई पर्याय शेष नहीं है.
* सभी तहसीलो में बेरोजगारों की फौज
जिले की सभी 14 तहसीलो में बडे पैमाने पर पदवी व पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त युवा है. उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद आज नहीं तो कल कोई न कोई नौकरी मिलेगी, इस उम्मीद के साथ बेरोजगार युवाओं द्वारा विविध स्पर्धा परीक्षाएं भी दी जाती है, परंतु नौकरी के अवसर बेहद कम रहने के चलते जिले के प्रत्येक गांव में बेरोजगारों की अच्छी-खासी संख्या दिखाई देती है.
* खेती नहीं, नौकरी नहीं तो शादी भी नहीं
घर में कोई खेतीबाडी नहीं है और पढाई पूरी करने के बावजूद नौकरी भी नहीं है. इस वजह के चलते 30 से 35 वर्ष की आयु में पहुंच चुके युवकों का वैवाहित रिश्ता भी नहीं जुडता, क्योंकि इन दिनों अधिकांश युवतियों को नौकरी करनेवाला पति ही चाहिए होता है. इसके चलते युवाओं का विवाह जुडने में काफी मुश्कीले भी आ रही है.
* महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मांग के अनुरुप हर व्यक्ति को काम उपलब्ध कराया जा रहा है. इस समय जिले में रोगायो के 6 हजार से अधिक काम चल रहे है. जिनमें अलग-अलग गांवों के 40 हजार से अधिक मजदूर काम कर रहे है.
– ज्ञानेश घ्यार
उपजिलाधीश, रोगायो
* किस तहसील में कितने लोगों के पास जॉब कार्ड
तहसील जॉब कार्ड संख्या
अमरावती 34851
अचलपुर 37170
अंजनगांव सुर्जी 22989
भातकुली 28979
चांदुर रेलवे 21934
चांदुर बाजार 40332
चिखलदरा 41130
दर्यापुर 40884
धामणगांव रेलवे 27251
धारणी 49879
मोर्शी 36719
नांदगांव खंडे. 33501
तिवसा 21262
वरुड 36686