हादसों का ‘महामार्ग’, दो माह में 61 एक्सीडेंटल डेथ
हर दिन एक व्यक्ति हो रहा शिकार, जनवरी में 44 एक्सीडेंटल मौते

अमरावती/दि.24– सन 2025 के पहले दो माह दौरान जिले के ग्रामीण इलाको में कुल 93 सडक हादसे हुए. सन 2024 के पहले दो माह की तुलना में इस वर्ष के दो माह दौरान हादसों में थोडी कमी आई. गत वर्ष जनवरी व फरवरी माह में 83 हादसे हुए थे और 56 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जारी वर्ष के पहले दो माह दौरान घटित 93 हादसों में 61 लोगों की मौते हुई है.
विगत दो माह के दौरान जिले के ग्रामीण इलाको में घटित 93 हादसों में से सर्वाधिक हादसे राज्य महामार्ग पर घटित हुए. वहीं राष्ट्रीय महामार्ग व अन्य रास्तों पर भी कई हादसे घटित हुए है. जिसके चलते महामार्ग पर हादसों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए वाहन चलाते समय सावधानी व सतर्कता बरतने का आवाहन यातायात पुलिस विभाग द्वारा किया गया है. जिले के वरुड, मोर्शी, तिवसा, परतवाडा व दर्यापुर से होकर गुजरनेवाले राज्य महामार्ग दुर्घटनाप्रवण स्थल साबित हो रहे है. जिसके चलते यातायात पुलिस ने अनपेड चालान की दंड वसूली के साथ ही यातायात नियमों को लेकर भी बडे पैमाने पर जनजागृति करनी शुरु की है. साथ ही साथ जिला यातायात शाखा द्वारा ‘यम है हम’ और ‘हेडलेस मेन’ जैसे उपक्रम जिले के तहसील क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों व भीडभाडवाले चौराहों पर चलाए जा रहे है.
* दो माह में 61 की मौते
जारी वर्ष के जनवरी माह दौरान हुए 40 प्राणांतिक हादसों में 44 मौते हुई. वहीं फरवरी माह के दौरान 16 प्राणांतिक हादसों में 17 लोगों की जाने गई. इस तरह से इन दो माह के दौरान कुल 56 प्राणांतिक हादसों में कुल 61 लोगों की मौते हुई है. जिसमें से अधिकांश हादसों के लिए वाहन चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार कहा जा सकता है.
* गत वर्ष 338 लोगों की सडक पर गई थी जान
सन 2024 में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 571 हादसे घटित हुए थे. जिसमें 297 प्राणांतिक, 143 गंभीर व 115 छिटपूट हादसों का समावेश था. वहीं 16 हादसों में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची थी. जबकि 297 प्राणांतिक हादसों में 338 लोगों की मौत हुई थी और 524 लोग घायल हुए थे.
* जिले की ग्रामीण पुलिस के अख्तियारवाले थाना क्षेत्रों में 31 मार्च तक अनपेड चालान का वसूली अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही हादसामुक्त जिले के लिए यातायात नियमों को लेकर जनजागृति भी की जा रही है.
– सतीश पाटिल
पुलिस निरीक्षक, जिला यातायात शाखा.