वरिष्ठ मिश्रित जोडी में हिमांशु-क्रिष्णा भारतीय टीम में
अॅक्रोबॅटीक एशियाई स्पर्धा के लिए चयन
एचवीपीएम में हुई चयन प्रक्रिया
अमरावती/दि.6– उजबेकिस्तान के ताश्कंद में 18 से 20 अक्तूबर तक होनेवाली 13वीं ज्यूनियर व सिनिअर एशियाई अॅक्रोबॅटिक जिमनेस्टिक चैंपीयनशीप के लिए हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के जिमनेस्टिक सभागृह में भारतीय टीम का चयन किया गया. इसमें अमरावती के सिनिअर गुट के मिश्रित वर्ग में हिमांशु जैन व क्रिष्णा भट्टड का भारतीय टीम में चयन हुआ है. साथ ही एचवीपीएम के जिमनेस्टिक प्रशिक्षक आशिष हटेकर की भारतीय टीम के प्रशिक्षक पद पर नियुक्ति की गई है.
चयन प्रक्रिया के लिए 11 टीम के 91 जिमनेस्टिक और 20 अंपायर एचवीपीएम पहुंचे थे. महिला दुहेरी, पुरुष दुहेरी, मिश्रित दुहेरी, महिला गुट, पुरुष गुट ऐसे पांच प्रकार में टीम का चयन हुआ. उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र के संभाजीनगर, मुंबई, सांगली, नागपुर, अमरावती ऐसे 11 टीम चयन प्रक्रिया में शामिल हुई. इस अवसर पर जिमनेस्टिक तकनीकि समिति के अध्यक्ष मनोहर कामत, जिला हौशी जिमनेस्टिक संगठना के अध्यक्ष प्रा. रवि खांडेकर, महाराष्ट्र जिमनेस्टिक संगठना की उपाध्यक्ष डॉ. माधुरी चेंडके, एचवीपीएम के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, स्पर्धा संचालक सुमित मोहन राजेश्वरी, खेलो इंडिया के संचालक योगेश पवार, चयन समिति समन्वयक सुरेश भगत, आशिष सावंत, प्रवीण शिंदे, अभिजीत देवनाथ, प्रा. संजय हिरोडे, प्रा. आशिष हटेकर, बालासाहब अहिवाले, नितिन गायकवाड, एनआयएस प्रशिक्षक अक्षय अवघाते, प्राची पारखी उपस्थित थे. भारतीय टीम ताश्कंद 16 अक्तूबर को रवाना होगी.
* महाराष्ट्र के 30 खिलाडियों का समावेश
अॅक्रोबॅटिक जिमनेस्टिक ज्यूनिअर टीम में महाराष्ट्र के 30 खिलाडियों का समावेश है. इसमें अमरावती के मिश्र जोडी में हिमांशु जैन, क्रिष्णा भट्टड, ज्यूनिअर महिला जोडी में कनक जैन, अल्फिया खान, तीन सदस्यो के महिला गुट में स्वराली पेहरकर, प्रांजल पाटिल, सोनाली म्हस्के, चार सदस्यो के पुरुष वर्ग में यज्ञेश भोस्तेकर, समर्थ खान्नूकर, नमोह उनियाल, आश्विन गोसावी, महिला जोडी में ऋतुजा जगदाले, प्रीती एखंडे, चार पुरुषो के गुट में आदित्य कालकुंद्रे, गणेश पवार, आदित्य खसासे, अक्षय गोसावी का समावेश है.